October 7, 2024

लॉन्च होने जा रहा है चुटकियों में फुल चार्ज होने वाला धुआंधार Smartphone, बड़ी स्क्रीन के साथ होगा दमदार कैमरा, जानिए फीचर्स


नई दिल्ली. Huawei Nova 9 सीरीज 23 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है. इस सीरीज के फोन दिखने में स्टाइलिश और परफॉर्मेंस के मामले में जबरदस्त होंगे. लॉन्च से पहले कंपनी ने एक वीडियो जारी किया है, जहां फोन को काफी करीब से दिखाया गया है. डिजाइन के मामले में यह सीरीज बिल्कुल Huawei Nova 8 की तरह दिखती है. फीचर्स इसके Honor 50 की तरह ही होंगे.  आइए जानते हैं Nova 9 और Nova 9 Pro के गजब फीचर्स…

Nova 9 के स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Nova 9 फुलएचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ एक कर्व्ड ओएलईडी और एक 120 हर्ट्ज ताज़ा दर और 6.57 इंच का डिस्प्ले, 5 जी समर्थन के बिना एक स्नैपड्रैगन 778 जी चिपसेट, 8 जीबी रैम और 128/256 जीबी स्टोरेज की पेशकश करेगा. बैटरी क्षमता 4300 एमएएच है, जो 160×73.7×7.77 मिमी के डायमेंशन और 175 ग्राम वजन वाले मामले में फिट होती है.

Nova 9 का कैमरा

Nova 9 के सामने 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है. रियर पैनल में क्वाड कैमरा सेटअप है. जहां प्राइमरी कैमरा  50 मेगापिक्सल का है. दूसरा अल्ट्रा-वाइड 8MP, मैक्रो फोटोग्राफी और गहराई विश्लेषण के लिए 2MP के दो सेंसर हैं.

Huawei Nova 9 सीरीज के बारे में

Huawei Nova 9 ऑपरेटिंग सिस्टम HarmonyOS 2.0.1 चलाएगा. तेजी से 66-वाट चार्जिंग की पेशकश करेगा और इसमें से चुनने के लिए चार रंग होंगे. जहां सबसे दिलचस्प वर्जन ग्रेडिएंट होगा जो नौ अलग-अलग रंगों को दर्शाता है.

Huawei Nova 9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

हार्डवेयर प्लेटफॉर्म, मेमोरी और कैमरों के मामले में हुआवेई नोवा 9 प्रो बेस वेरिएंट की तरह ही होगा. लेकिन डिस्प्ले 6.72 इंच का होगा, जिसमें एक ही तरह का पैनल, रिजॉल्यूशन और रिफ्रेश रेट बरकरार रहेगा. बैटरी की क्षमता केवल 4000 एमएएच की होगी, लेकिन फास्ट चार्जिंग पावर बढ़कर 100W हो जाएगी. डिवाइस का वजन 186 ग्राम होगा, जिसका डायमेंशन 163.4×74.4×7.97 मिमी होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गर्दा उड़ाने आ रहा है Realme का गदर Smartphone, दूसरे फोन को भी कर सकेगा चार्ज, तगड़ी बैटरी के साथ होंगे ये फीचर्स
Next post खत्‍म होगा इन राशियों का बुरा वक्‍त, जानिए शनि के प्रकोप से किन्हें मिलने वाली है राहत
error: Content is protected !!