ऑन स्क्रीन बेटी Mouni Roy की शादी पर भावुक हुईं Smriti Irani, लिखी इमोशनल पोस्ट

नई दिल्ली. टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वालीं खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने बीते दिन अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) से शादी कर ली. शादी दो बार हुई एक बार मलयाली और एक बार बंगाली रीति रिवाज से. दोनों शादियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस समय में कई सेलेब्स मौनी को बधाई दे रहे हैं. ऐसे में देश की महिला एंव बाल विकास मंत्र स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ऐसा पोस्ट लिखा जिसे पढ़कर दुल्हन मौनी भी इमोशनल हो गईं.

स्मृति ने याद 17 साल पुराने दिन

स्मृति ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में मौनी की मां का किरदार निभाया था. ऐसे में अपनी ऑन स्क्रीन बेटी की शादी उन्हें भावुक कर गई. इस मौके पर उन्होंने एक पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने 17 साल पुराना वक्त याद किया है जब वह मौनी से मिली थीं. इसमें उन्होंने नई जोड़ी को ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार दिया है साथ ही सूरज नाम्बियार को भी लकी बताया है.

देखिए क्या लिखा स्मृति ने

स्मृति ईरानी ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘यह लड़की मेरी जिंदगी में 17 साल पहले आई थी. तब लोग दावा करते थे कि वह अनुभवहीन है लेकिन यह उसका ज्ञान ही था कि वह अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए अपनापन, खुशी और अपनी जिंदगी की सीख लेकर आई. उनकी जिंदगी में मौनी का होना उनकी खुशकिस्मती है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!