बजरंग दल की सतर्कता से बची 40 गौवंशों की तस्करी, तीन आरोपी गिरफ्तार
मुंगेली. जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमपुरा में बजरंग दल की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से गौ तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 08 अप्रैल 2025 को रात्रि लगभग 3:26 बजे कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा 30 से 40 गायों को सड़क मार्ग से अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। इन तस्करों के पास हथियार और लाठी-डंडे भी थे, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इस संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और इनसे पूछताछ करने का प्रयास किया। हालांकि, आरोपियों ने गोलमोल जवाब देते हुए प्रश्नों से बचने की कोशिश की। इसके पश्चात बजरंग दल के सदस्यों ने तुरंत जरहागांव पुलिस को सूचित किया। पुलिस के सहयोग से संयुक्त प्रयास में छह में से तीन गौ तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
बजरंग दल ने पूर्व में भी इन आरोपियों के साथ ऐसे मामलों में सामना किया है और बताया कि ये लोग आदतन गौ तस्करी करते हैं। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बजरंग दल ने थाना प्रभारी को एक लिखित आवेदन सौंपते हुए मांग की है कि इन गौ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज की जाए और गौ तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने हेतु कठोर कदम उठाए जाएं।
बजरंग दल ने इस शिकायत की एक प्रति पुलिस अधीक्षक, मुंगेली को भी प्रेषित की है। इस घटना से क्षेत्र में रोष का माहौल है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।