स्कॉर्पियो से सागौन लकड़ी की तस्करी

कोटा. देर रात जंगल से सागौन की लकड़ी काटकर स्कार्पियो से किया जा रहा था। पेट्रोलिंग टीम को देखकर तस्कर स्कॉर्पियो को झाडिय़ों के बीच छुपाकर फरार हो गए। पेट्रोलिंग टीम ने स्कॉर्पियो व सागौन लकड़ी को जब्त कर लिया है।
वन विभाग की टीम को पिछले कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि कोटा क्षेत्र के बेलगहना के जंगल में सागौन के पेड़ों की कटाई कर परिवाहन किया जा रहा है। जिस पर अफसरों ने मैदानी अमले को अलर्ट किया। इस बीच मंगलवार की रात अफसर पेट्रोलिंग टीम के साथ जंगल की सर्चिंग पर निकले। इस दौरान टीम गश्त कर रही थी। तभी कोटा-बेलगहना मुख्य मार्ग पर कक्ष क्रमांक 1202 /2470 के पास एक स्कॉर्पियो खड़ी दिखी। स्कॉर्पियो का ड्राइवर वन विभाग की गश्ती दल को देखकर तेजी से जंगल की तरफ भागने लगा। इस पर टीम ने उसका पीछा किया। लेकिन, कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर ने मौका पाकर स्कॉर्पियो जंगल के बीच झाडिय़ों में खड़ी कर दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। स्कॉर्पियो की जांच की तो उसमें 6 नग सागौन का ल_ा और 1 नग सागौन सिलपट रखा था। वहां से वाहन व लकड़ी को जब्त कर पूरी टीम वापस पहुंची, जहां पर उन्होंने स्कॉर्पियो खड़ी थी। वहां जंगल के अंदर सर्च करने पर उन्हें 3 ल_ा सागौन का और मिला। उसे भी जब्ती बनाकर बेलगहना डिपो भिजवाया गया। जब्त लकड़ी की कीमत 30 हजार रुपए और जब्त वाहन की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है।

