January 6, 2023
खेल के आयोजन से सामाजिक समरसता बढ़ती है : रामशरण
बिलासपुर. शिक्षकों ने फिर एक बार बेहतर सोच के साथ प्रदेश के समस्त शासकीय कर्मचारियों की बेहतरी के लिए राज्य स्तरीय अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है। इससे मेल-मिलाप भी बढ़ता है और सामाजिक समरसता भी बढ़ती है। सभी के जीवन में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हमेशा शासकीय कार्यों में लगे रहने वाले कर्मचारियों को खुद के मनोरंजन के लिए यह सुनहरा अवसर टीचर स्पोर्ट्स क्लब ने प्रदान किया है, जिसके लिए उनको साधुवाद है।
ये बातें महापौर रामशरण यादव ने गुरुवार को साइंस कॉलेज मैदान में राज्य स्तरीय अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि की आंसदी से कहीं। स्पर्धा में शासकीय विभागों की 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 15 जनवरी को होगा। विशिष्ट अतिथि एमआईसी सदस्य अजय यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभापति शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि शिक्षकों ने एक बड़ी जिम्मेदारी ली है और बिलासपुर जिले में शासकीय कर्मचारियों के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करके उन्होंने जिले का गौरव बढ़ाया है। उद्घाटन अवसर पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर पी दासरथी, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रभात गुप्ते, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अखिलेश मेहता, वरिष्ठ कोच सुशील मिश्रा, टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक दुबे, उपाध्यक्ष प्रदीप पांडेय, संयोजक रितेश सिंह, विशाल दुबे, योगेश पांडेय, सौरभ मजुमदार , देव रुद्रकर आसिफ अली, अविनाश दास, विजय नापित, चंद्र कुमार, सतीश मरकाम, धीरेंद्र पाठक समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।
उद्घाटन मैच रॉयल चैलेंजर्स बिल्हा ने जीता
उद्घाटन मैच डीईओ मैड मैक्स व रॉयल चैलेंजर बिल्हा मध्य खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए डीईओ मैड मैक्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 53 रन बनाए, जिसमें अरविंद ने 22 रनों का योगदान दिया। रॉयल चैलेंजर बिल्हा की ओर से गेंदबाजी करते हुए किरण निषाद ने 3 विकेट व चेलकर ने दो विकेट झटके। आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बिल्हा ने 54 रनों का लक्ष्य 1 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच रॉयल चैलेंजर्स के किरण निषाद रहे। दूसरा मैच सीएसपीडीसीएल ( बिजली विभाग) व पीआरडी (पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग ) के मध्य हुआ। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसपीडीसीएल की टीम ने 10 ओवर में 110 रन बनाए। बल्लेबाज गजेंद्र सोनी ने 51 व अर्जुन साहू ने 45 रनों का योगदान दिया। 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पीआरडी की टीम 36 रन पर आउट हो गई, जिसमें घातक गेंदबाजी करते हुए काशी राव ने 2 ओवर में 5 विकेट लिए। इस तरह यह मैच सीएसपीडीसीएल ने 74 रनों से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच संयुक्त रुप से गजेंद्र सोनी व अर्जुन साहू थे ।तीसरा मैच कोटा टीचर्स व तखतपुर चैंपियन के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर कोटा टीचर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए। तखतपुर चैंपियन की टीम शुरू से ही दबाव में नजर आई और 55 रनों पर आउट हो गई।
आज होंगे ये मैच
6जनवरी को पहला मैच बिल्हा गेम चेंजर और जल संसाधन विभाग के बीच होगा। दूसरा मैच पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ विभाग, तीसरा मैच आदिवासी विकास विभाग और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, चौथा मैच मुंगेली वारियर्स और सेकेंड बटालियन सकरी के बीच होगा।