April 17, 2021
जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट बांट रहे सामाजिक संस्थाएं
कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने लगाए गए लॉक डाउन से जहां संक्रमण पर प्रभावी रोक लगी है और पेशेंट के स्वास्थ्य सुधार की रिकवरी बढ़ी है ।वही कुछ लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त सा हो गया है खासकर रोज कमाने खाने वाला वर्ग व चौक चौराहे पर स्थित होटल ठेले खोमचे की फेंकी गई खाद्य सामग्री पर पलने वाले मवेशी आदि ये बेजुबान अपनी व्यथा कह भी नही पाते ऐसे ही गली मुहल्ले के मवेशियों व रोजी मजूरी वाली आजीविका से वंचित जन समूह के लिए मंगला गांव स्थित स्वामी सत्यानंद गौशाला के सौजन्य से प्राप्त सुपाच्य भोजन के पैकेट को लेकर सेवा एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहूजा अपने सहयोगी हेमंत अग्रवाल के साथ उस्लापुर रेल्वे स्टेशन , मंगला चौक , नेहरू नगर , मुर्रा भट्ठा , तितली चौक , लोको खोली आदि स्थानों पर घूम घूम कर उस जगह पर बैठे जरूरत मंद लोगो के बीच वितरित कर रही है इस नेक कार्य में राम नरेश साहू , राम हिंदुजा व सतराम जेठमलानी भी सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।