जरूरतमंदों को राशन व सब्जी मुहैया करा रहे सामाजिक संस्थाए

File Photo

बिलासपुर. कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु जनहित में लागू किए गए लॉक डाउन में जहां कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोक लगी है और पेशेंट रिकवरी के अपेक्षित परिणाम आ रहे है वहीं निम्न आय वर्ग उनमें भी रोजी मजूरी चौका बरतन झाड़ू बुहारी करने वाली वे काम काजी महिलाए जो लॉक डाउन के भय से काम पर नहीं जा पा रही है व दूसरे शहर के आखिरी छोर पर स्थित वृद्धा आश्रम जहां आए दिन तीज त्यौहार छठी मुंडन तेरहवीं आदि पर जाकर जन मन अपनी सेवाएं भोजन सामग्री आदि प्रदाय करता था – ऐसे लोग वर्तमान स्थिति से बहुत प्रभावित हुए है – इनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सेवा एक नई पहल ने अभिनव पहल करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता महेश गुप्ता व समाज सेवी रेखा आहूजा की मदद से मिट्टी तेल गली निवासी घर घर जाकर झाड़ू पोंछा करने वाली महिलाओं व मंगला रोड स्थित वृद्धा आश्रम में कच्चा राशन , सूखी व हरी सब्जियां आदि मुहैया करवाई गई – इस नेक कार्य में संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी व राम हिंदुजा का सक्रिय योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!