समाजसेवी इरशाद क़ुरैशी को मिला ‘राष्ट्रीय अटल भारत गौरव सम्मान अवार्ड’
बिलासपुर: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत-रत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की याद में प्रतिवर्ष आयोजित ‘राष्ट्रीय अटल भारत गौरव सम्मान समारोह में शहर के युवा सोशल एक्टिविस्ट श्री इरशाद कुरैशी को असम गुवाहाटी के नार्थ ईस्टर्न फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में असम विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ नुमल मोमिन जी, बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता श्री अली खान, बौद्धिष्ट कारपोरेशन, लंदन यूके के अध्यक्ष डॉ प्रदीप जगताप जी, फाइनेन्स कॉर्पोरेशन के निदेशक श्री विजय गुप्ता एवं अवार्ड ट्रस्ट ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष श्री कुमार के आतिथ्य में राष्ट्रीय अटल भारत गौरव सम्मान 2025 से नवाज़ा गया। सामाजिक कार्य और मानव सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए श्री क़ुरैशी का नाम प्रतिष्ठित “अटल भारत गौरव सम्मान” हेतु चयनित किया था। विगत 16 वर्षों से सामाजिक उत्थान, महिला सशक्तिकरण, युवा नेतृत्व विकास और दलित समुदायों के अधिकारों के लिए कार्य करकर मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयत्न इन्होंने किया है।
अवार्ड्स ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा प्रदत्त “अटल भारत गौरव राष्ट्रीय सम्मान” देश के विभिन्न राज्यों से चुने हुए उन विशिष्ट व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने अपने जनकार्यों में नवाचार, समर्पण और मानवीय योगदान से समाज में सकारात्मक एवं असाधारण परिवर्तन लाया हो।


