लारेल्स फाउंडेशन सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उठाया छठ घाट की सफाई का बीड़ा
बिलासपुर. छठ पूजा के बाद घाट में पसरी गंदगी को साफ़ करने का बीड़ा शहर के सामाजिक संस्थाओं ने उठाया। इसके लिए लारेल्स फाउंडेशन सहित अन्य छठ घाट की सफाई किया गया। मालूम हो कि पिछले दिनों छठ घाट में छठ पूजा का आयोजन किया गया था। पूजा के पश्चात पूजन सामग्री, गन्ना के अवशेष, दीपक मिट्टी के कुंड आदि पड़ें हुए थे । छठ पूजा समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं और लॉरेंस सामाजिक संस्था द्वारा मंगलवार को छठ घाट की सफाई की गई।
समिति के सदस्य महिला और पुरुष दोनों झाड़ू आदि लेकर दोपहर से जुटे रहे, घाट के इस छोर से लेकर उस छोर तक सफाई करते हुए घाट पर इधर-उधर बिखरे पड़े दीये, फूल, प्लास्टिक की थैलियों, पूजन सामग्री, गन्ना के अवशेष आदि को एकत्रित किया, तो वहीं सीढ़ियों पर झाड़ू लगाकर उनकी सफाई की। सभी ने एक स्वर में माना कि बिलासपुर के इस सबसे बड़े और उपयोगी घाट की सफाई बिलासपुर के हर एक नागरिक की अपनी जिम्मेदारी है और इसके लिए नियमित प्रयास की आवश्यकता है। घाट पर सफाई करने पहुंचे एनजीओ के सदस्यों ने कहा कि वे एक निश्चित अंतराल पर नियमित रूप से घाट की सफाई करेंगे ताकि छठ के अवसर पर जिस तरह की सफाई छठ घाट पर नजर आती है, वैसी ही स्थिति वर्ष भर रहे।
छठ घाट की सफाई करने पहुंचे वॉलिंटियर्स के उत्साहवर्धन के लिए पहुंचे छठ पूजा समिति के कोषाध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र दास ने इस पहल के लिए सब के प्रति आभार जताया, धर्मेंद्र दास ने कहा कि पूजा के पश्चात घाट पर अवशेष स्वाभाविक है, इसकी सफाई हम सबको मिलकर करनी होगी। वहीं आम नागरिकों की भी जिम्मेदारी है कि वे घाट पर गंदगी ना फैलाएं।

