November 24, 2024

बाबा गुरु घासीदास के उपदेशों पर चलकर ही समाज का उत्थान किया जा सकता है- डॉ.उज्वला

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. आम आदमी पार्टी की नेत्री डॉ. उज्वला कराडे इन दिनों जनमानस के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने सतनाम धर्म के धर्म स्थल गिरौधपुरी का दर्शन कर गुरु गद्दी में शीश झुकाकर राज्य के नागरिकों की खुशहाली के लिए आर्शिवाद मांगा।
पूरे राज्य में आम आदमी पार्टी के नेता पैर पसार रहे हैं। चिकित्सा व शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ राज्य के आदिवासी दलित वर्गों के लिए विशेष रूप से फोकस करते हुए आम जनता के साथ हो रहे छलाव पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर आप के नेता काम रहे हैं। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। बिलासपुर में भी पार्टी के कार्यकर्ता एक सूत्र में बंधकर जनहित के मुद्दों के लिए सड़क पर लड़ाई लड़ रहे हैं। पार्टी की प्रमुख नेत्री डॉ.उज्वला कराडे इन दिनों खासा चर्चा में हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बिलासपुर सीट से उज्वला को उम्मीदवार के रूप में उतारने की पूरी संभावना है।
उज्वला ने राजनीतिक रसूख व जाति धर्म का भेद भाव भूल कर एक आम श्रद्धालु की तरह कतार में लगकर गुरु घासीदास बाबा के पवित्र धाम में पूजा अर्चना की.. उन्होंने जैतखाम का लाइन में लगकर दर्शन किया.. आम आदमी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष ने गुरु गद्दी का भी दर्शन किया.. बता दें कि.. गिरौधपुरी में सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरु घासीदास की तपस्थली के रूप में विश्व विख्यात है.. और बाबा का आशीर्वाद लेने प्रदेश भर के बडे-बडे दिग्गज गुरु गद्दी का माथा टेकने पहुँचते हैं.. इसके साथ ही उज्ज्वला ने कहा कि.. बाबा गुरु घासीदास के उपदेशों पर चलकर ही समाज का उत्थान किया जा सकता है मनखे मनखे एक बरोबर के उपदेश के साथ ही विश्व का कल्याण संभव हो सकता है अपने पूरे जीवन काल में बाबा गुरु घासीदास ने समाज के लिए और समाज के सामने कई मील के पत्थर स्थापित किए और समाज को एकजुटता और विकास की धारा में जोडऩे के लिए उपदेश दिया.. दिल्ली की तरह ही छत्तीसगढ प्रदेश की विकास का रफ्तार तेज हो और दिल्ली के मुख्यमंत्री के विचारों के अनुरूप की ही तरह ही छत्तीसगढ जन सुविधाओं और विकास में पूरे देश में अग्रणी हो..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 28 को विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Next post भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर डॉ चरणदास महंत ने दी श्रद्धांजलि
error: Content is protected !!