November 23, 2024

वरिष्ठजनों की समस्याओं का निराकरण करना मेरी पहली प्राथमिकता : शैलेश

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य पेंशनर कल्याण संघ का सम्मेलन एवं सम्मान कार्यक्रम श्रीकांत वर्मा मार्ग, हॉटल बंशीवाला बिलासपुर में  शैलेश पाण्डेय विधायक विधानसभा बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य में पेंशनरों के विभिन्न समस्याओं तथा 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठजनों का सम्मान करने के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । संघ के अध्यक्ष आर. के. थवाईत एवं सचिव सुन्दर सिंह ने बताया की स्वास्थ्य पेंशन कल्याण संघ द्वारा स्वास्थ्य विभाग के पेंशनधारी अधिकारी-कर्मचारी की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु गठित किया गया है। संघ द्वारा पेंशन से जुड़े हुए विभिन्न समस्याओं को लेकर सम्मेलन के प्रथम चरण में मुख्य रुप से डॉ. आर.ए. शर्मा, सर्जन एवं पूर्व प्रांतपाल रोटरी इंटरनेशनल, डॉ. परस शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आयुर्वेद अधिकारी संघ, जी.आर.चन्द्रा, प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, ओ.पी. शर्मा संरक्षक एवं सलाहकार स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, विरेन्द्र नामदेव, प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. राज्य पेंशनर संघ, आर.पी. शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ,  ललित कुमार मानिकपुरी, प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. वेलफेयर पेंशनर सोसायटी चर्चा किया तथा सभी ने पेंशनरों से संबंधित धारा 49 को विलोपित किये जाने एवं शासकीय कर्मचारियों की तरह पेंशनरों को मान्यता प्राप्त चिकित्सालयों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग मुख्य अतिथि के सामने रखी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  शैलेश पाण्डेय द्वारा वरिष्ठजनों से संबंधित मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य मंत्री चर्चा करने की बात कही। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि वरिष्ठजनों की समस्याओं का निराकरण करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने अपने बुजुर्ग माता-पिता के कार्यकलापों के अनुभव को भी सभा में व्यक्त किया और बताया कि आप सभी वरिष्ठजन मेरे परम सम्मान्नीय हैं, इसलिए आप सभी का सम्मान करना मेरा कर्तव्य है। कार्यक्रम के अंत में 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठजनों का साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह के रूप में बैंग प्रदाय कर सम्मानित किया गया।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रुप से संघ के अध्यक्ष आर. के थवाईत, उपाध्यक्ष आर. एन.राजपूत, श्रीमती पुष्पा मिश्रा, आर. पी. साहू, सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर, संयुक्त सचिव एस.के. कंवर, कोषाध्यक्ष बी.एल. शर्मा, डी.के.शर्मा, शिव थवाईत, देवानंद दुबे, बी.एल. कश्यप, महेश साव, आर. एन. चौबे आदि भारी संख्या में पेंशनर संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन परस शर्मा एवं आभार प्रदर्शन आर. के. थवाईत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस ने बस्तर की जनता की तरफ से अमित शाह से पूछा 9 सवाल
Next post संरक्षा, सुरक्षा तथा बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करना भारतीय रेलवे की प्राथमिकता 
error: Content is protected !!