November 21, 2024

राउरकेला- झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच निर्माण कार्य होने पर कुछ गाड़ियों का परिचालन हुआ प्रभावित

File Photo

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत राउरकेला – झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच लेवल क्रॉसिंग की ऊँचाई बढ़ाने का निर्माण कार्य के लिए कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा । यह निर्माण कार्य दिनांक 09 जून, 2021 को 05 घंटे 30 मिनिट तक किया जाएगा । उक्त अवधि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली दो गाड़ियो को देरी से रवाना की जाएगी ।   जिसका विस्तृत जानकारी इस प्रकार है । देरी से चलने वाली गाडियों-
1. दिनांक 08 जून, 2021 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 08478  योगनगरी ऋषिकेश – पूरी स्पेशल ट्रेन को योगनगरी ऋषिकेश से 05 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना की जाएगी ।2. दिनांक 09 जून, 2021 को दुर्ग  से चलने वाली 03287 दुर्ग – राजेन्द्र्नगर स्पेशल ट्रेन को  दुर्ग से  05 घंटे 25  मिनिट देरी से रवाना की जाएगी । यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन खेद व्यक्त करती है तथा इस प्रकार के विकास कार्यों में सहयोग की अपेक्षा करती है  ।

सांतरागाछी एवं पुणे मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट  स्पेशल ट्रेन की सुविधा
यात्रियो की सुविधा के लिए सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी के मध्य 3 फेरों के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल की सुविधा दी जा रही है ।  यह गाड़ी सांतरागाछी से पुणे के लिये प्रत्येक गुरुवार  दिनांक 10, 17 एवं 24 जून, 2021 को 02492 नंबर के साथ चलेगी । यह स्पेशल ट्रेन संतरागाछी से 23.25 बजे रवाना हो कर अगले दिन 10.30 बजे बिलासपुर, 12.48 बजे रायपुर, 13.40 बजे दुर्ग, 15.58 बजे गोंदिया एवं 17.50 बजे नागपुर होते हुए तीसरे दिन 09.05 बजे पुणे  पहुँचेगी । इसी प्रकार यह ट्रेन पुणे से सांतरागाछी के लिए प्रत्येक शनिवार दिनांक 12, 19 एवं 26 जून 2021 को 02491 नंबर के साथ चलेगी । यह ट्रेन पुणे से 17.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.15 बजे नागपुर, 11.30 बजे गोंदिया, 13.40 बजे दुर्ग , 14.15 बजे रायपुर , 16.00 बजे बिलासपुर, 19.35 बजे झारसुगुड़ा होते हुए तीसरे दिन  05.15 बजे संतरागाछी पहुँचेगी । इस गाड़ी में 04 एसएलआर, 02 पावरकार एवं 14 स्लीपर सहित कुल 20 कोच रहेगे ।
हटिया एवं पुणे मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा
यात्रियो की सुविधा के लिए हटिया-पुणे-हटिया के मध्य 3 फेरों के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल की सुविधा दी जा रही है । यह गाड़ी हटिया से पुणे के लिये प्रत्येक बुधवार दिनांक 09, 16 एवं 23 जून, 2021 को 08618 नंबर के साथ चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी यह ट्रेन पुणे से हटिया के लिए प्रत्येक शुक्रवार दिनांक 11, 18 एवं 25 जून 2021 को 08617 नंबर के साथ चलेगी । इस गाड़ी में 04 एसएलआर, 02 पावरकार एवं 14 स्लीपर सहित कुल 20 कोच रहेगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post SSR मामले में Rhea Chakraborty ने Sara Ali Khan को घसीटा, कहा- साथ में पीते थे ज्वॉइंट
Next post पुलिस को मिली बड़ी सफलता : चोरी का सामान बेच रहे चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!