त्योहार के अवसर के दृष्टिगत यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ  ट्रेनों को  रिस्टोर किया गया

बिलासपुर.   रक्षा बंधन के त्योहार के दृष्टिगतनॉन इंटरलॉकिंग कार्य तथा अन्य संरक्षा संबन्धित कार्य के लिए निलंबित किये गए ट्रेनों में से  सात (07) ट्रेनों को  पुनः परिचालित करने का निर्णय लिया गया है । इन  ट्रेनों को रक्षा बंधन के त्योहार के दौरान चार (04) दिनों के लिए पुनः परिचालित किया जाएगा । इनमें से 04 ट्रेनों को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक तथा 03 ट्रेनों को 29 अगस्त से 01 सितंबर तक के लिए रिस्टोर किया गया है । ज्ञात हो कि गोंदिया नॉन इंटरलॉकिंग कार्य तथा अन्य संरक्षा संबन्धित कार्य के लिए इन ट्रेनों का परिचालन निलंबित किया गया था, लेकिन रक्षा बंधन के त्योहार को देखते हुये इनके पुनः परिचालन का निर्णय लिया गया, ताकि त्योहार के दिनों में यात्रियों को आवागमन में  अधिक से अधिक सुविधा प्राप्त हो सके तथा रक्षा बंधन जैसे भाई बहन के प्यार भरे सम्बन्धों वाले त्योहार को हंसी – खुशी  और उल्लास भरे वातावरण के साथ मनाया जा सके । *इन ट्रेनों के पुनः परिचालित होने की समयावधि इस प्रकार है* :-
01.  बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल (08740) 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है ।
02.  शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (08739) 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है ।
03.  रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर (08729) 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है ।
04.  डोंगरगढ़रायपुर मेमू पैसेंजर (08730) 29 अगस्त से 01 सितंबर तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है ।
05.  गोंदिया-वडसा मेमू पैसेंजर (08806) 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है ।
06. वडसा-चंदाफोर्ट मेमू पैसेंजर (08808) 29 अगस्त से 01 सितंबर तक के लिए पुनः  परिचालित किया गया है ।
07.  चंदाफोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर (08805) 29 अगस्त से 01 सितंबर तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है ।
यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों के पुनः परिचालन का निर्णय लिया गया है, ताकि त्योहार के समय में रेल यात्रियों को आवागमन में और सुविधा प्रपट हो सके ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!