Sonam Kapoor को आखिर किसकी सता रही है याद, फोटो शेयर कर बताया हाल


नई दिल्ली. देशभर में हुए लॉकडाउन के चलते हर कोई अपने घरों में कैद है. बॉलीवुड सितारे भी सरकार के इस आदेश का पालन कर रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर सितारों की चहल- हल जारी है.सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो वीडियो लगातार शेयर कर रही है. कुछ देर पहले सोनम ने अपनी वेडिंग फोटो शेयर की जिसमें उनकी गर्ल गैंग नजर आ रही है. सोनम कपूर इस लॉकडाउन के लंबे पीरीयड में अपनी इन गर्ल गैंग को बेहद मिस कर रही हैं. लाजबी भी है क्योंकि लंबे व्यक्त से वो सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रही हैं जिसके चलते वो अपनी फ्रेंड्स से मुलाकात नहीं कर पा रही हैं.

वायरल हो रही है तस्वीर
सोनम कपूर ही नहीं करीना कपूर ने भी हाल ही में अपनी गर्ल गैंग की फोटो शेयर की थी जिसमें उनके के साथ करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा नजर आई थीं. इस फोटो के साथ करीना कपूर ने लिखा था कि मैं अपनी गर्ल गैंग को बेहद मिस कर रही हैं.

सोनम कपूर ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो अपनी बहन रिया कपूर और कुछ अपनी सहेलियों के साथ नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि सोनम कपूर ने 8 मई 2018 को आनंद आहुजा संग शादी रचाई थी. लंबे अफेयर के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. सोनम कपूर और आनंद आहुजा ने पिछले महीने लंडन से वापसी की थी जिसके बाद कोरोना वायरस के संदेह के चलते  दोनों को आइसोलेशन में रखा गया था, हालांकि जांच के बाद दोनों का रिजल्ट नेगेटिव आया. सोनम कपूर के फिल्मों की बात करें तो वो हाल ही में फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आई थीं, अनुजा चौहान की नॉवल पर बनी इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!