रामदास आठवले की उपस्थिति में फिल्म ‘शक – द डाउट’ का गाना रिकॉर्ड

मुंबई/अनिल बेदाग. अवंतिका एपी आर्ट्स की प्रस्तुति आगामी फिल्म ‘शक – द डाउट’ के लिए संगीतकार हृजु रॉय ने द साउंड आइडियाज रिकॉर्डिंग स्टूडियो में सिंगर जून बनर्जी की आवाज़ में एक आयटम नंबर ‘माशाअल्लाह’ रिकॉर्ड किया। इस गाने के बोल तरंग वैद्य ने लिखे हैं।    रिकॉर्डिंग के अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री व आरपीआई पार्टी चीफ रामदास आठवले की विशेष उपस्थिति रही। राजीव चौधरी के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म में लव स्टोरी के साथ सस्पेंस और थ्रिल दर्शकों को रोमांच से भर देगा। इस फिल्म की शूटिंग मार्च में लंदन के विभिन्न लोकेशन पर की जाएगी। फिल्म में कृष्णा अभिषेक, पायल घोष, माधुरी पवार के साथ अन्य प्रतिभाशाली कलाकार अभिनय करते हुए दिखाई देंगे। ‘शक – द डाउट’ फिल्म के निर्माता राजीव चौधरी, अवंतिका दत्तात्रय पाटिल और रेखा सुरेंद्र जगताप हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!