December 11, 2022
सोनिया गांधी नारी सशक्तिकरण की पर्याय है : विजय केशरवानी
ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने आज कांग्रेस भवन में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ,यूपीए के चेयरपर्सन माननीया श्रीमती सोनिया गांधी जी की जन्मदिन पर केक काटकर मनाई । इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी त्याग की प्रतिमूर्ति है ,जिन्होंने दो दो बार प्रधानमंत्री के पद को स्वीकार नही किया ,श्रीमती सोनिया गांधी विदेशी मूल के होते हुए भी भारतीय संस्कृति, सभ्यता में ऐसे रच बस गई ,जैसा कि उनका जन्म ही भारत मे हुआ हो ,पांडेय ने राजनीति में संकीर्ण मानसिकता वाले लोग उन्हें बदनाम करने के लिए विदेशी मूल को राजनीतिक हथियार के रूप में प्रयोग किया पर उन लोगो के विचारों को जनता ने अस्वीकार कर दी ,और श्रीमती सोनिया गांधी ने 19 वर्षो तक कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में मजबूती प्रदान की ।
ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी नारी सशक्तिकरण की पर्याय है ,उनके सामने बड़ी से बड़ी चुनौतियों आयी ,चाहे राजीव गांधी जी की हत्या हो या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो बिना विचलित हुए , सभी का डट कर मुकाबला किया ,श्रीमती सोनिया गांधी आज भी भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल होकर देश के अंदर भय, और सम्प्रदायवाद को समाप्त करने में लगी हुई है, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह , ज़फ़र अली ने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी और राजीव गांधी जी का विवाह 1968 में हुआ ,तब सोनिया जी को राजनीति से बहुत ज्यादा सरोकार नही था ,किन्तु 1991 में राजीव गांधी जी के देहांत के पश्चात कांग्रेसजनों के आग्रह पर बड़ी मुश्किल से कांग्रेस अध्यक्षा बनी और अपनी काबिलियत ,संगठन क्षमता के चलते कांग्रेस को जीत दिलाई, सोनिया गांधी जी एक मिलन सार, सहज और सरल व्यक्तित्व की धनी है ,भारत के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया उन्होंने दो बार राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री न बनाकर मनमोहन सिंह को बनाया ,जबकि सत्तालोलुप भाजपा के नेता डर से सोनिया गांधी को बदनाम करने का प्रयास किया । जो भाजपा की नारी विरोधी चरित्र का एक सच्चाई है।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, छ ग योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, ज़फ़र अली, हरीश तिवारी, एसएल रात्रे, माधव ओत्तलवार,त्रिभुवन कश्यप,शेख असलम,जावेद मेमन,विनोद साहू, राजेन्द्र वर्मा श्याम लालचंदानी, शिल्पी तिवारी, सावित्री सोनी, शुभ लक्ष्मी सिंह,अन्नपूर्णा ध्रुव, अनुराधा राव,अफ़रोज़ खान,रामदुलारे रजक,चन्द्र प्रदीप बाजपेयी,राजेश शर्मा,रूपेश रोहिदास, करम गोरख,रेखेन्द्र तिवारी,देवेंद्र मिश्रा, सूर्यमणि तिवारी,चन्द्रहास केशरवानी,राजेश ताम्रकार,अजय काले,अयूब खान, दुर्देशी धनगर,हरमेंढर शुक्ला,उमेश वर्मा,विकास भास्कर,पवन सोनी,अनिल घोरे,अतहर खान,मोहन मदवानी, कमल डूसेजा,हेनरी डिनायल,भरत यादव, के वी देवांगन,मुकेश धमगाय,राजवीर राय आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए ।