Sonu Nigam के समर्थन में Adnan Sami ने कही ऐसी बात, वायरल हो रहा ये पोस्ट
नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से जैसे बॉलीवुड में मानों भूचाल सा आ गया है. सोशल मीडिया के जरिए कुछ दिग्गज एक के बाद एक बॉलीवुड इंडस्ट्री की पोल खोलते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड में न्यूकमर्स और आउटसाइडर्स के साथ भेदभाव की दबी हुई आवाजें भी अब उठने लगी हैं. कंगना रनौत, रवीना टंडन और अभिनव कश्यप के बाद मशहूर सिंगर सोनू निगम ने एक वीडियो के जरिए अभिनय जगत ही नहीं म्यूजिक इंडस्ट्री में भेदभाव का आरोप लगाया. वहीं, अब सोनू का साथ देते हुए सिंगर अदनान सामी ने भी एक इंस्टा पोस्ट किया है.
अदनान सामी ने अपने इस पोस्ट में लिखा है, ‘भारतीय फिल्म और संगीत इंडस्ट्री में गंभीर बदलाव की जरूरत है. विशेष कर संगीत के संदर्भ में जैसे न्यू सिंगर्स, वेटरन सिंगर्स, म्यूजिक कम्पोजर्स और म्यूजिक प्रोड्यूसर्स, जिनके साथ शोषण किया जा रहा है. आखिर क्रिएटिविटी को कंट्रोल करने की कोशिश क्यों की जाती है, वो भी उनके द्वारा जिन्हें क्रिएटिविटी के बारे में कुछ नहीं पता. हम 130 करोड़ भारत के लोग हैं और हमें सब कुछ मिला है, लेकिन इसके बावजूद रीमेक और रीमिक्सिस?’
वह आगे लिखते हैं, ‘भगवान के लिए इसे रोकिए और रियल टैलेंट और दिग्गज कलाकारों को सांस लेने दीजिए. क्या आपके पास फिल्म और म्यूजिक माफिया हैं, जिन्होंने अपने आपको स्वयंभू देवाताओं के रूप में खुद को हकदार बताया है? जिन्होंने इतिहास से कुछ भी नहीं सीखा कि आप आर्ट और क्रिएटिविटी को कंट्रोल नहीं कर सकते.’ अदनान अंत में लिखते हैं, ‘बहुत हुआ… आगे बढ़ो… बदलाव आ रहा है और यह आपके दरवाजे पर खड़ा है. आप तैयार हैं या नहीं, लेकिन यह आकर रहेगा. ख़ुद को बांध लीजिए. जैसा अब्राहम लिंकन ने कहा कि आप कुछ वक्त तक कुछ लोगों को बेवकूफ बना सकते हैं, लेकिन हमेशा सभी लोगों को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता.’
बता दें, सोनू निगम ने हाल ही में जो वीडियो शेयर किया है उनमें उन्होंने भूषण कुमार को सतर्क रहने की सलाह देते हुए उनसे पंगा ना लेने की बात कही है. सोनू निगम के सपोर्ट में उतरे फैंस ट्विटर पर फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे परिवारवाद, मनमानी और भेदभाव पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. इतना ही नहीं सोनू निगम के इस वीडियो के बाद उनके फैंस ने टी-सीरीज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उसे अनसब्सक्राइब करने की अपील कर रहे हैं.