Sonu Sood बने टॉप ग्लोबल एशियन सेलिब्रिटी 2020, कई और नाम भी लिस्ट में शामिल


मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) को 2020 के लिए नंबर एक एशियाई हस्ती के रूप में चुना गया है. कई बॉलीवुड सेलेब्स को पीछे छोड़ सोनू सूद ने ये खिताब अपने नाम किया है. यूके स्थित ईस्टर्न आई अखबार द्वारा प्रकाशित 50 एशियाई सेलिब्रिटीज में सोनू सूद को शीर्ष स्थान हासिल हुआ है. अभिनेता (Sonu Sood) को लॉकडाउन के दौरान उनकी परोपकारी गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया है, जिसके अंतर्गत उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को उनके गृहनगर तक पहुंचने में मदद की थी.

सोनू ने किया ये प्रण
इसी पर बात करते हुए सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा, ‘मेरे प्रयासों को पहचानने के लिए ईस्टर्न आई, धन्यवाद. जैसे महामारी आई, मुझे एहसास हुआ कि मेरे देशवासियों की मदद करना मेरा कर्तव्य है. यह ऐसी चीज थी जो मेरे भीतर से आई. जो मैंने किया, यह एक भारतीय के रूप में मेरी जिम्मेदारी थी और मैं अपनी अंतिम सांस तक नहीं रुकूंगा.’

कई और हस्तियां भी शामिल
इस साल सूची में शामिल सिनेमा, संगीत और फैशन की दुनिया से अन्य भारतीय हस्तियां भी शामिल हैं. इनमें पांचवें स्थान पर अरमान मलिक (Armaan Malik) हैं, वहीं छठे स्थान पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और सातवें पर तेलुगू सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) हैं. इस लिस्ट में और भी लोग शामिल हैं. डालिए एक नजर…

  • आयुष्मान खुराना 11वें स्थान पर हैं.
  • दिलजीत दोसांझ को 14 वां स्थान प्राप्त हुआ है.
  • शहनाज गिल को 16 वां स्थान मिला है.
  • अमिताभ बच्चन को 20 वां प्राप्त हुआ.
  • पंकज त्रिपाठी 23वें नंबर पर रहे.
  • वहीं असीम रियाज 25 वें स्थान पर हैं.
  • डिजाइनर मसाबा गुप्ता 32वें स्थान पर रहीं.
  • कॉमेडियन सलोनी गौर 36 वें पायदान पर हैं.
  • धवानी बच्चुशाली को 42वां स्थान मिला है.
  • हेल्ली शाह ने 47 वां स्थान प्राप्त किया.
  • अनुष्का शंकर 50 वें स्थान पर रहीं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!