Sourav Ganguly ने किया खुलासा, साढ़े चार महीने में कराए इतने Coronavirus टेस्ट


मुंबई. बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने खुलासा किया कि महामारी के बीच अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए उन्होंने पिछले साढ़े 4 महीनों में तकरीबन 22 कोरोना वायरस टेस्ट कराए हैं. गांगुली मध्य सितंबर से नवंबर के शुरू में यूएई में आईपीएल 2020 (IPL 2020) के आयोजन में व्यस्त थे.

गांगुली ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं आपको बताऊं कि पिछले साढ़े चार महीनों में मैंने 22 बार कोविड-19 जांच कराई है और एक बार भी पॉजिटिव नहीं आया. मेरे आस पास के लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मिले थे, इसलिये शायद मुझे कोविड-19 टेस्ट कराने पड़े.’

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहता हूं और मैंने दुबई की यात्रा की. शुरू में मैं काफी चिंतित था, खुद के लिए नहीं, बल्कि समुदाय के लिए, आप किसी को संक्रमित नहीं करना चाहते.’ बोर्ड अध्यक्ष ने टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बारे में भी बात की जिसने सिडनी में मंगलवार को अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया है.

भारत दौरे की शुरूआत 27 नवंबर को सिडनी क्रिकेट मैदान में पहले वनडे के साथ करेगा. बीसीसीआई प्रमुख ने कहा, ‘खिलाड़ी फिट हैं और ठीक हैं, साथ ही ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 मामलों की संख्या भी ज्यादा नहीं है, जहां सीमाएं भी कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थीं. फिर भी वो अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर काफी ज्यादा सख्त हैं, आपको 14 दिन के कड़े क्वारंटीन में रहना पड़ता है इसलिए लड़के अब मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं.’

गांगुली ने साथ ही कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी बीसीसीआई टीम ने आईपीएल का सफल आयोजन किया और उन्हें उम्मीद है कि अगले सत्र में इसका आयोजन भारत में ही होगा. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल का आयोजन इस साल यूएई में कराया गया. उन्होंने कहा, ‘बायो-बबल में करीब 400 लोग थे, सभी के सुरक्षित और स्वस्थ रहने के लिए ढाई महीनों के अंदर 30-40 हजार परीक्षण कराए गए.’

उन्होंने कहा, ‘यह भारत का टूर्नामेंट है. लोग आईपीएल की सफलता के बारे में बात करते, मैंने उन सभी को कहा कि यह देखने के लिए आपको भारत में होना चाहिए कि भारत के लिए आईपीएल क्या है.’ देश में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट की बहाली की बात करते हुए गांगुली ने कहा, ‘हमारा घरेलू सत्र बहुत जल्द शुरू होगा. इंग्लैंड 4 टेस्ट मैचों, 3 वनडे और 5 टी20 के लिए भारत का दौरा कर रहा है. द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन करना आसान होता है क्योंकि लोगों की संख्या कम होती है.’

उन्होंने कहा, ‘‘जब यह 8 टीमों, नौ टीमों और 10 टीमों के बीच होता है तो यह और ज्यादा मुश्किल हो जाता है. हमें परिस्थितियों का आकलन करना होता है क्योंकि काफी लोग दूसरी ‘वेव’ के बारे में बात कर रहे हैं. मैंने सुना कि मुंबई और दिल्ली में संख्या बढ़ी है, इसलिए हमें थोड़ा सतर्क रहना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि सबकुछ क्रम में रहे, इसलिये हम इस पर नजर रखेंगे.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!