Kieron Pollard के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका, छक्कों की बारिश कर एक ओवर में पलट दिया मैच
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 21 रनों से जीत दर्ज की और साथ ही सीरीज को भी बचा लिया. वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है. इस मुकाबले में कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कप्तानी पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपने बल्ले से अफ्रीकी गेंदबाजों की लाइन और लेंथ बिगाड़ दी.
पोलार्ड ने की छक्कों की बारिश
मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की. हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जिसके बाद कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. इसी बीच कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने टीम का मोर्चा संभाला और कप्तान पारी खेली. रबाडा (Kagiso Rabada) के एक ओवर में तो पोलार्ड ने छक्कों की झड़ी लगा दी.
वेस्टइंडीज की पारी के 19 ओवर में कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने लगातार 3 छक्के लगाए और रबाडा (Kagiso Rabada) के इस ओवर में 25 रन लूट लिए. इस ओवर में रबाडा ने यॉर्कर से लेकर अपने सभी हथियार इस्तेमाल कर लिए लेकिन पोलार्ड के इस तूफान को रोक नहीं सके. इस एक ओवर ने वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. पोलार्ड ने 25 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए.
वेस्टइंडीज ने जीता चौथा टी20
मुकाबले में टॉस हारकर वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी. कप्तान कीरोन पोलार्ड ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 167 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पोलार्ड ने महज 25 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और वेस्टइंडीज ने ये मुकाबला जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर किया.