दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 01 अक्टूबर, 2021 तक माल ढुलाई से 10000 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व अर्जन किया
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में माल लदान और आय के मामले में माल ढुलाई के आंकड़ों में उच्च गति बनाए रखी है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में 01 अक्टूबर, 2021 तक माल ढुलाई से 10000 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व अर्जन की उपलब्धि हासिल की गई है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने माल लदान के क्षेत्र में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए पिछले वित्तीय वर्ष की 01 अक्टूबर’2020 तक की माल ढुलाई से प्राप्त 7265 करोड़ रुपए राजस्व अर्जन की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष के 01 अक्टूबर’2021 तक 10046 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया है, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 38 प्रतिशत अधिक है । रेलवे द्वारा माल ढुलाई को आकर्षक बनाने के लिए कई तरह की रियायतें/छूट भी अपने उपभोक्ताओं को दी जा रही हैं, साथ ही बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के माध्यम से पारंपरिक के अलावा कई नई वस्तुओं का भी परिवहन रेलवे द्वारा किया जा रहा है व माल परिवहन से संबंधित उपभोक्ताओं के समस्याओं का भी निदान किया जा रहा है । साथ ही मौजूदा नेटवर्क में मालगाड़ियों की गति में भी काफी वृद्धि की गई है एवं मालगाड़ियों की गति में सुधार से सभी हितधारकों के लिए लागत की बचत हो रही है । इन सभी कारणो के फलस्वरूप ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में माल ढुलाई एवं राजस्व अर्जन में अच्छे प्रदर्शन के रूप में परिणाम मिल रहे है ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा भी कोरोनाकाल की स्थिति का उपयोग चौतरफा दक्षता और प्रदर्शन में सुधार के अवसर के रूप में किया जा रहा है ।