दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने चलाया दो दिवसीय टिकट दलालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दिनांक 04.10.2021 एवं 05.10.2021 को महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर तीनों मंडलों में एक साथ अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर उचित कानूनी कार्यवाही की गयी I अवैध टिकट दलाल अलग अलग व्यक्तिगत आई.डी. बनाकर उसका दुरुउपयोग करते हुए आई.आर.सी.टी.सी. के पोर्टल पर टिकट बनाकर अतिरिक्त लाभ लेकर तत्काल प्रिमियम एवं अन्य रिर्जवेशन टिकट बेचते है] जो कि धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत् दंडनीय अपराध है। इन गतिविधियो पर लगाम लगाने हेतु पुरे दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे  में अलग-अलग शहरों में एक साथ छापेमारी की कार्यवाई की गई। इस अभियान मे 20 प्रकरण पंजीबद्ध कर 24 अवैध टिकिट दलालो को गिरफ्तार किया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलो में छापेमारी करने के लिए कुल 30 टीम बनाई गई थी  जिसमे बिलासपुर रेल मण्डल 11, रायपुर रेल मण्डल 06 एवं नागपुर रेल मण्डल मे 13 टीमें बनाई गयी । इन टीमों के द्वारा रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, पेन्ड्रारोड  अंबिकापुर  मनेन्द्रगढ़ रायपुर, भिलाई,  दुर्ग , डोंगरगढ़, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, नागपुर, इतवारी स्थानो पर कार्यवाही की गयी है । इन टीमों के द्वारा बिलासपुर-11, रायपुर-04 एवं नागपुर-05 सहित कुल 20 मामले दर्ज किए गये ।   इस छापेमारी कार्यवाही में बिलासपुर मंडल में 15, रायपुर मंडल में 04  एवं नागपुर मंडल में 05 सहित कुल 24 दलाल पकड़े गए है । इन टिकट दलालों के पास भविष्य यात्रा टिकिट 56,668.26/- , पूर्व यात्रा टिकिट 3,35,924.96/- सहित कुल 3,92,593.22/- कीमत के टिकट जप्त किए गए । इन दलालों के पास कम्प्यूटर, मोबाइल, लैपटाप व अन्य सामान जप्त किए गए । यात्रा किए गये कुल 3,35,924.96/- रू के मूल्य  टिकट भी जब्त किया गया  । इस प्रकार की टिकट दलालो पर अकुंश लगाने के लिए सघन कार्यवाही लगातार चलती रहेगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!