April 19, 2022
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 67वॉ रेलवे सप्ताह समारोह आज मनाया जाएगा
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 67वॉ रेल सप्ताह समारोह मुख्यालय स्तर पर कल दिनांक 20 अप्रैल 2022 को नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, सभागार, बिलासपुर में सायंकाल 3 बजे से आयोजित की जा रही है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे । भारत में पहली बार रेल का शुभारंभ 16 अप्रैल 1853 में मुम्बई से थाणे के मध्य रेल चलाकर की गई थी । इस ऐतिहासिक घटना की याद में रेल मंत्रालय सहित सभी क्षेत्रीय रेलवे, वर्कशॉप, यूनिटों एवं मंडलों में प्रति वर्ष रेल सप्ताह मनाया जाता है । रेल सप्ताह समारोह में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विगत वर्ष किये गये उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत भी दिया जाता है ।67वॉ रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर कल दिनांक 20 अप्रैल 2022 को नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट परिसर स्थित स्केटिंग ग्राउंड में प्रातः 11.00 बजे से एक दिवसीय रेल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।इस प्रदर्शनी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी विभागों के द्वारा अपने-अपने स्टाल पर अपने विभागों तथा रेलवे से संबन्धित उपलब्धियों, नवाचारों, नई-नई तकनीकों व रेलवे की विरासत से संबन्धित प्रदर्शनी को प्रदर्शित की जाएगी । यह प्रदर्शनी कल दिनांक 20 अप्रैल, 2022 को प्रातः 11 बजे से सायंकाल 08.00 बजे तक आगन्तुकों के अवलोकन हेतु खुली रहेगी ।