SP ने बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

बिलासपुर.राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर जिले के संवेदनशील वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  रोहित कुमार झा की उपस्थिति में थाना प्रभारी मस्तूरी  प्रकाश कांत तथा समस्त स्टाफ मस्तुरी व ग्राम पंचायत मस्तूरी के महिलाओं एवं बच्चों के साथ थाना मस्तुरी में बाल दिवस मनाया गया ।इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा द्वारा थाना मस्तूरी में नवनिर्मित संवेदना कक्ष/ बालमित्र कक्ष का बच्चों से उद्घाटन कराया गया तथा बच्चों को थाना भ्रमण कराकर बच्चों से मित्रवत व्यवहार करते हुए उनसे फ्रेंडशिप बेंड समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को बंधवाया गया । इस दौरान बच्चों को  थाना के कार्यालयीन कार्य से संबंधित विभिन्न जानकारी दिया गया तथा  बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें कॉपी पेन पेंसिल आदि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा बच्चों को  वितरण किया गया ।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ने उपस्थित महिलाओं की समस्या से अवगत होकर उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए समस्या का निराकरण तत्काल करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!