सपा नेता ने CM योगी के लिए बुक किया गोरखपुर का रिटर्न टिकट, साथ ही कही ये बात
लखनऊ. चुनाव आयोग (EC) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत 5 राज्यों के लिए विधान सभा चुनाव (Assembly Election) की तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद सियासत और गरमा गई है. राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने एक-दूसरे पर हमले भी तेज कर दिए हैं. इस बीच सपा (SP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह (IP Singh) ने एक अलग तरीके से उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर तंज कसा. आईपी सिंह ने सीएम योगी के लिए 11 मार्च का गोरखपुर (Gorakhpur) जाने का टिकट बुक कर दिया है.
सपा नेता ने क्यों बुक किया सीएम योगी का टिकट?
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने दावा किया कि 10 मार्च को सपा भारी बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी इसलिए उन्होंने सीएम योगी के लिए लखनऊ से गोरखपुर जाने का टिकट बुक कर दिया है. सीएम योगी को गोरखपुर वापस जाना होगा. हार के बाद बीजेपी भी उन्हें नहीं पूछेगी.
समाजवादी पार्टी के नेता का ट्वीट
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने टिकट का फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ’10 मार्च जनता का दिन होगा, 10 मार्च प्रदेश में सच्चाई का सूरज निकलेगा और सपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. इसलिए मैंने सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए लखनऊ से गोरखपुर का 11 मार्च का रिटर्न टिकट बुक कर दिया है. यह टिकट संभाल कर रखिए क्योंकि BJP भी नहीं पूछेगी आपको हार के बाद.’
11 मार्च की शाम का है सीएम योगी का टिकट
बता दें कि सपा नेता आईपी सिंह ने सीएम योगी के लिए फ्लाइट का टिकट बुक किया है. उस फ्लाइट टिकट का पीएनआर नंबर YZL36 है. ये एक कंफर्म टिकट है. जिस फ्लाइट का सीएम योगी के लिए टिकट बुक किया गया है वो 11 मार्च को शाम 5 बजकर 5 मिनट पर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए उड़ान भरेगी. शाम 6 बजकर 5 मिनट पर ये फ्लाइट गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएगी.