मणिपुर में फिर भड़की चिंगारी, पहली अक्तूबर तक इंटरनेट बंद

नयी दिल्ली . मणिपुर के अनेक इलाकों में फिर हिंसा की चिंगारी सुलग रही है। उधर, राज्य की राजधानी इंफाल में दो छात्रों के अपहरण और हत्या के विरोध में बुधवार को लगातार दूसरे दिन हजारों छात्रों ने रैलियां निकाली। वहीं, कुकी समुदाय के शीर्ष संगठन ‘इंडीजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम’ (आईटीएलएफ) की महिला इकाई ने आदिवासी महिलाओं से दुष्कर्म और हत्या मामले की सीबीआई जांच में देरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस बीच, हिंसा की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने पहली अक्तूबर की रात तक इंटरनेट मोबाइल सेवाओं पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया है। बिगड़े हालात के बीच, मणिपुर के पहाड़ी इलाकों को फिर से सख्त सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम के तहत रखा गया है। घाटी के 19 थानों को इस कानून के दायरे से बाहर रखा गया है। छह जुलाई से लापता दो छात्रों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों और आरएएफ कर्मियों के बीच मंगलवार रात को झड़प हो गयी थीं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!