छठ पर्व के दौरान सरकंडा और गुरु नानक चौक मार्गों पर विशेष व्यवस्था
दौराधारी व्रतियों को मिलेगी घाट तक सुगम पहुँच
बिलासपुर। छठ पर्व के दौरान सरकंडा और मोपका क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारी वाहनों का डायवर्सन चिल्हाटी मोड़, मोपका तिराहा और बजरंग चौक (राजकिशोर चौक) से किया जाएगा। वहीं रवि रिसोर्ट के पास फोर और थ्री व्हीलर वाहनों की नो एंट्री रहेगी। व्रतियों को छोड़कर अन्य श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था खेल परिसर, वन मैदान और कम्पोस्ट भवन के पास की गई है।
इसी प्रकार गुरु नानक चौक की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारी वाहन दर्रीघाट और महमंद चौक से डायवर्ट होंगे। फोर एवं थ्री व्हीलरों का प्रवेश पेट्रोल पंप तिराहा से प्रतिबंधित रहेगा, केवल दौराधारी व्रती ही अपने वाहन घाट तक ले जा सकेंगे। अन्य श्रद्धालुओं के लिए धान मंडी परिसर में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
यातायात पुलिस ने अपील की है कि नागरिक नियत पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें, डायवर्सन और नो एंट्री के नियमों का पालन करें तथा घाटों की ओर जाने वाले व्रतियों को प्राथमिकता दें। महापर्व के दौरान भीड़ को देखते हुए 27 अक्टूबर दोपहर से 28 अक्टूबर दोपहर तक इन मार्गों पर यातायात दबाव अधिक रहने की संभावना है।


