विशेष अभियान प्रहार चलाकर शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही

बोरी भरा हुआ 94 नग गोवा स्पेश्ल व्हिस्की (विदेशी मदिरा) कुल मात्रा 16 लीटर 920 एम एल किमती 12220 रूपये एवं एक एक्टीवा स्कुटी किमती 15000 रूपये जप्त

बिलासपुर.  पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में नशे के विरूद्ध अवैध कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने विशेष अभियान प्रहार चलाकर कार्यवाही करने एवं थाना क्षेत्रांतर्गत निशीले पदार्थों का अवैध बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है  इसी कड़ी में दिनांक 03-07-2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति एक्टीवा स्कुटी मे अपने पास एक सफेद रंग की बोरी मे भारी मात्रा मे शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राम चुलघट की रास्ते से जाने वाला है । जिसकी सूचना तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह (भापुसे) को देकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) अर्चना झा एवं  अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमति नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर मय पेट्रोलिंग वाहन के ग्राम चुलघट तस्दीक कार्यवाही हेतु रवाना हुए मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर संदेही एक्टीवा स्कुटी को रोककर रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पकडा तथा मौके पर पूछताछ तलासी पर अपना नाम आलोक पाण्डेय पिता राम किशोर पाण्डेय उम्र 30 वर्ष निवासी सुभाष नगर तखतपुर जिला बिलासपुर के रहने वाले बताये तथा कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी मे भरा 94 नग गोवा स्पेश्ल व्हिस्की (विदेशी मदिरा) कुल मात्रा 16 लीटर 920 एम एल किमती 12220 एवं घटना मे प्रयुक्त एक्टीवा स्कुटी किमती 15000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी देवेश राठौर के नेतृत्व में सउनि धमेन्द्र शर्मा आरक्षक – आशीष वस्त्रकार, राजकुमार श्याम, प्रितम ध्रुव ,का विशेष योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!