May 28, 2021
सिकंदराबाद एवं दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन की सुविधा केवल एक फेरे के लिए

बिलासपुर. रेल यात्री सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा एक फेरे के लिए सिकंदराबाद एवं दानापुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है । यह स्पेशल ट्रेन 07051 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से रविवार को दिनांक 30 मई , 2021को रवाना होकर दानापुर दिनांक 01 जून, 2021 को पहुचेगी । केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।
दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में अतिरिक्त अस्थायी कोच की सुविधा : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 08215/08216 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक स्लीपर अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 08215 दुर्ग-ऊधमपुर में दुर्ग से 02 जून 2021 को तथा गाड़ी संख्या 08216 ऊधमपुर-दुर्ग में ऊधमपुर से 03 जून 2021 को उपलब्ध रहेगी।