December 1, 2021
मंडल में कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करने का दिया जा रहा है विशेष प्रशिक्षण
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियो की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर कड़े कदम उठाए जाते हैं । साथ ही किसी भी आपात स्थिति में आग की रोकथाम के लिए स्टेशनों और गाड़ियों के एसी कोच आदि में अग्निशमन यंत्र भी उपलब्ध कराए जाते है । इसी संदर्भ में फ्रंटलाइन कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरण का प्रयोग करने में दक्ष करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में विशेष प्रशिक्षण अभियान शुरू किया गया है । जिससे कि ट्रेन में उपलब्ध अग्निशमन उपकरण का प्रयोग सभी कर्मचारी कर सकें | साथ ही सुरक्षा मानकों का भी कठोरता से पालन करने का निर्देश दिया गया है । इसी कड़ी में 29 नवम्बर को वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अनुराग कुमार सिंह की उपस्थिति में नागरिक सुरक्षा निरीक्षकों तथा संरक्षा सलाहकारों द्वारा बीसीएन डिपो एवं टीटीई रेस्ट हाउस में कार्यरत कर्मचारियों को फायर सेफ्टी नियमों की जानकारी दी गई तथा आग लगने की स्थिति में अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करने की विधियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। 30 नवम्बर को कोचिंग डिपो तथा आरपीएफ़ बैरक बिलासपुर में प्रशिक्षण अभियान चलाया गया | प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने कर्मचारियों को क्लास लेकर और डेमो के माध्यम से जानकारियां दी । साथ ही सभी को आग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ली जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। इसके पश्चात बारी–बारी से प्रत्येक कर्मचारियों से अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने का अभ्यास कराया गया । इस दौरान उन्हें यह भी बताया गया कि यदि किसी गैस सिलेंडर या अन्य माध्यमों से आग लग जाती है तब उस स्थिति में आग को कैसे नियंत्रित करना है । साथ ही आग लगने के दौरान पास के अग्निशमन केन्द्रों का संपर्क न. एवं फायर ब्रिगेड हेल्पलाइन नं. 101 तथा 112 को मुंह जुबानी याद रखने की सलाह भी दी गई। रेलवे प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि वे ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें | सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने में रेल प्रशासन का सहयोग करें l