कोविड वैक्सीनेशन में लाएं तेजी : कलेक्टर
बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज मंथन सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा करते हुए कोविड टीकाकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आम नागरिकों को कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्राॅन से सतर्क रहने एवं टीकाकरण के लिए जागरूक करने हेतु मुनादी करवाने के निर्देश नगर निगम के कमिश्नर को दिए। कलेक्टर ने कहा कि हाट बाजार योजना राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना में जिले को अग्रणी बनाए के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बैठक में बताया कि वर्तमान में 120 हाट बाजारों में यह योजना संचालित है। कलेक्टर ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा वाली इस योजना का लाभ मिल सके, यह हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने जनचैपाल में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने कहा। राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत प्राप्त पात्र आवेदनों की शीघ्र प्रविष्टि करने कहा। उन्होंने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए एक वर्ष से अधिक समय के प्रकरणों का निराकरण 31 दिसम्बर 2021 तक अनिवार्य रूप से करने कहा। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, राजीव गांधी किसान न्याय योजन, गोधन न्याय योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिस एस, अपर कलेक्टर श्रीमती जयश्री जैन, नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।