November 23, 2024

व्यक्तित्व के विकास में भी खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं : अरुण साव

बिलासपुर. भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयीन कराटे (महिला-पुरूष) प्रतियोगिता 2023 के तृतीय दिवस आयोजन स्थल स्व. बी. आर. यादव स्टेडियम, बहतराई में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अरूण साव जी, माननीय सांसद, बिलासपुर लोकसभा, अतिविशिष्ट अतिथि श्री शैलेष पाण्डेय जी माननीय विधायक, बिलासपुर विधानसभा एवं विशिष्ट अतिथि डाॅ. एस. आर. कमलेश अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा बिलासपुर संभाग के साथ कार्यक्रम के अध्यक्ष आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी माननीय कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, आयोजन सचिव श्री सौमित्र तिवारी, प्रतियोगिता संचालक डाॅ. अजय सिंह, वरिष्ठ खेल अधिकारी डाॅ. बसंत अंचल मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तवय में कहा हमारे देश के यश्स्वी प्रधानमंत्री की दूर नीति और खेल के प्रति भावनों का ही असर है की पूरे राष्ट्रस्तर पर विविध प्रकार के खेल का आयोजन किया जा रहा। व्यक्तित्व के विकास में भी खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे खिलाड़ी विश्व में भारत का परचम लहरा रहे हैं। हर खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बनायी है जो इन खिलाड़ियों की बदौलत आने वाले समय में और भी मजबूत होगी। श्री शैलेष पाण्डेय ने प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। साथ ही कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि पहली बार यहाँ अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन कराटे (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रर्दशन किया। आयोजक विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत अभिननंदन करते हुए कहा की इस खेल में योजना, एकाग्रता, अभ्यास और दृढ़ ईच्छाशक्ति की जरुरत होती है। उन्होंने कहा कि भारत की एक प्राचीन युद्ध कला और महत्वपूर्ण विद्या को जीवंत बनाना बड़ी पहल है। आयोजन सचिव श्री सौमित तिवारी ने बताया की महिला एवं पुरूष वर्ग में अलग-अलग भार वर्ग में मैच रखे गए जिसमें विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया। इस प्रतियोगिता में देश के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। आज हुए महिला एकल काटा मैच के परिणामों के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया की
बालक एकल कुमते -55 किलो ग्राम में 
प्रथम स्थान, पंजाब विश्वविद्यालय के श्री रजत कश्यप ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, द्वितीय स्थान, आरटीएमएन विश्वविद्यालय के श्री एलीयास रहीम शेष ने रजक पदक प्राप्त किया, तृतीय स्थान, पं. दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के मोहन श्रेष्ठ और जीएनडीयू के मनप्रीत सिंह ने संयुक्त रूप से कास्य पदक प्राप्त किया।
बालक एकल कुमते -50 किलो ग्राम में 
प्रथम स्थान, गुरू जागेश्वर विश्वविद्यालय के श्री सागर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, द्वितीय स्थान, एलएनसीटी विश्वविद्यालय के श्री प्रिंस सोलांकी ने रजक पदक प्राप्त किया, तृतीय स्थान, पंजाब विश्वविद्यालय से श्री शिवंम और जीवाजी विश्वविद्यालय के अजरूद्दीन खान संयुक्त रूप से कास्य पदक प्राप्त किया।
बालक टीम काता में 
प्रथम स्थान, बर्कतउल्लाह विश्वविद्यालय के प्रतिभागीयों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, द्वितीय स्थान, गोडवाना विश्वविद्यालय के प्रतिभागीयों ने रजक पदक प्राप्त किया, तृतीय स्थान, महात्मागांधी विश्वविद्यालय और डीब्रुगढ़ विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने संयुक्त रूप से कास्य पदक प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगीता में विशेष रूप से बिलासपुर के श्री मुकेश जीशी और शिवम् निर्मलकर (प्रतिभागी, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय) ने खेलो इंडिया के लिए क्वालीफाई किया है। इसके साथ ही सभी विजयी खिलाड़ियों को उनेक उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से डाॅ एस.एस. होता, श्री जितंेद्र गुप्ता, श्री यशवंत कुमार पटेल, श्री गौरव साहू, श्री मनीष सक्सेना, श्री अविनाश ठाकुर के साथ सभी महाविद्यालय से क्रीड़ाधिकारी, प्रदेश के पत्रकार बंधु, एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम, ड्राइंग प्रतियोगिता में देवांशी ने पाया प्रथम स्थान
Next post बिजली बिल भुगतान प्रणाली को उन्नत करने दो दिन आनलाइन सेवाएं रहेंगी प्रभावित
error: Content is protected !!