January 23, 2025

खेल से तन और मन दोनों होता है, स्वस्थ.. त्रिलोक

बिलासपुर . खेल चाहे क्रिकेट हो, खो -खो, कबड्डी हो, चाहे कोई भी खेल हो, यदि आप खेल खेलते हैं, तो आपका तन भी स्वस्थ होता है ,और मन भी स्वस्थ होता है, खेल खेलने वाला व्यक्ति के जीवन में हमेशा खिलाड़ी भावना बने रहती है, बिलासपुर संभागीय श्रीवास समाज विगत वर्षों से लगातार रचनात्मक कार्य करते आ रहा है प्रदेश में पहली बार सामाजिक स्तर पर श्रीवास प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन के लिए बिलासपुर के संभागीय श्रीवास समाज बधाई के पात्र हैं यह बातें, कांग्रेस नेता जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास- राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रांतीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रांत सर्वसेन समाज ने बिलासपुर संभागीय श्रीवास समाज द्वारा सामाजिक स्तर पर आयोजित श्रीवास प्रीमियर लीग के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किया, इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास एवं सचिव चंद्रमणि श्रीवास ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ,कार्यक्रम का संचालन पत्रकार एवं संभागीय कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास के द्वारा किया गया कार्यक्रम में कमेंट्री विकास श्रीवास सुमित श्रीवास द्वारा किया गया, इस अवसर पर नरेंद्र श्रीवास लक्ष्मी श्रीवास दीपक श्रीवास विकास श्रीवास नवीन श्रीवास आभास श्रीवास मनोहर श्रीवास आनंद श्रीवास राजेश श्रीवास सोनू श्रीवास प्रदीप श्रीवास ओमप्रकाश श्रीवास निखिल श्रीवास संजय श्रीवास हरि श्रीवास ईश्वर श्रीवास रघु श्रीवास बसंत श्रीवास घनश्याम श्रीवास प्रकाश श्रीवास सहित श्रीवास समाज के सैकड़ो लोग एवं दर्जनों खिलाड़ी बंधु उपस्थित थेll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post यह कैसा युवा उत्सव है प्रदेश के युवाओं में बेरोजगारी के चलते मायूसी छाई है और सरकार उत्सव मना रही है
Next post रविंद्र सिंह  ने मकर संक्रांति दान केंद्र का किया शुभारंभ
error: Content is protected !!