October 17, 2022
श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन परिवार का 500 पेड़ का संकल्प हुआ पूरा
बिलासपुर. श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन लगातार बिलासपुर ओर आस पास के इलाके में पिछले 4 महीने से पौधरोपण कर रहा है फाउंडेशन के संकल्प था 500 पेड़ का जो आज राजीव गांधी चौक के डिवाइडर में लगा के पूरा हुआ जिसमें फाउंडेशन के लगातार सभी मेम्बर के प्रयास से पूरा हुआ है फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला का कहना है एक पेड़ एक जिंदगी के संकल्प के साथ हम आगे बढ़ रहे है और हमने 4 महीने में 500 पेड़ लगा के 500 लोगो की जिंदगी सुरक्षित की है आप देखेंगे कोरोना माहमारी में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन को मौत हुई है तब हमको इससे सीखना चाहिए और जहाँ मिले खाली जगह पेड़ लगाए ये यैसा इन्वेस्टमेंट है जो फायदा ही देगा और उन्होंने कहा है अगले मानसून इससे ज्यादा पेड़ लगाएंगे सभी टीम को दिल से धन्यवाद आज के कार्यक्रम को सफल बनाने मे गौरव शुक्ल आमना राजगीर शतुघन चौधरी रशनी विभा चंद्रकांता नेहा राघव साहू की भूमिका रही।