भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद श्रीलंकाई टीम होगी मालामाल, मिलेगी इतनी बड़ी रकम
कोलंबो. श्रीलंका (Sri Lanka) ने टी-20 सीरीज (T20 Series) में टीम इंडिया (Team India) 2-1 से मात दी और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. अब श्रीलंकाई टीम को इस शानदार जीत का इनाम भी मिलने वाला है जिसका ऐलान उनके क्रिकेट बोर्ड ने किया है.
श्रीलंकाई टीम को मिलेंगे 74 लाख रुपये
श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka) ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने वाली अपनी राष्ट्रीय टीम पर रुपयों की बरसात करेगी. बोर्ड ने ऐलान किया है कि वो अपनी टीम को 1 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 74 लाख भारतीय रुपये का कैश प्राइज देगी.
SLC ने की अपने प्लेयर्स की तारीफ
श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने अपने बयान में कहा, ‘एसएलसी की कार्यकारी समिति ने खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ की इस बेहद जरूरी जीत के लिए तारीफ की और राष्ट्रीय टीम को 100,000 डॉलर का इनाम देने का फैसला किया.’
श्रीलंका की बड़ी कामयाबी
3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता, लेकिन अगले 2 मैचों में मेजबानों ने बाजी मार ली. गौरतलब है कि श्रीलंका की भारत के खिलाफ 8 टी20 बाइलेट्रल सीरीज में यह पहली जीत है, यही नहीं इस टीम ने भारत के खिलाफ 2008 के बाद किसी भी फॉर्मेट में पहली बार सीरीज फतह की.