श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य जीवन को सार्थक और सफल बनाती है: त्रिलोक
कोनी में सीताराम श्रीवास परिवार के द्वारा पंडित देवशरण दुबे के वयासत्व में श्रीमद् भागवत का आयोजन
बिलासपुर. कोनी में सीताराम श्रीवास एवं उनके परिवार के द्वारा भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें व्यास पीठ पर प्रख्यात भागवत आचार्य पंडित देव शरण दुबे विराजमान है, इस अवसर पर आयोजन में पहुंचे परिवार के सदस्य एवं जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात में कहा की भागवत का कथा अत्यंत दिव्य है, श्रीमद् भागवत कथा नित्य नूतन है, आप जितनी बार श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करेंगे, आपको नई जानकारी ज्ञान और आनंद की प्राप्ति होगी, श्रीमद् भागवत कथा के वiचन, श्रवण से व्यक्ति का जीवन सार्थक और सफल होता है, जीस स्थल और क्षेत्र में श्रीमद् भागवत का आयोजन होता है वहां सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है, उन्होंने श्री सीताराम श्रीवास एवं उनके परिवार को इस भव्य आयोजन हेतु बधाइयां दी, इस अवसर पर व्यासपीठ से विराजमान प्रख्यात भागवत आचार्य श्री देवशरण दुबे जी ने कहा कि ब्रह्मा जी ने व्यास जी के हृदय में वेद को स्थापित किया, उन्होंने समस्त प्राणियों कल्याण के लिए वेद की रचना की पुनः वेद को सरलीकरण करने के लिए वेदों को चार भाग में बांटा, तत्पश्चात 17 पुरानो की रचना किया, जब उन्हें इसमें आनंद नहीं आया, तब देवर्षि नारद जी के प्रेरणा से श्रीमद् भागवत कथा पुराण की रचना किया, श्रीमद् भागवत कथा पुराण समस्त पुराण का मुकुममनी है, इस अवसर पर श्रीवास परिवार के अनिल श्रीवास इंद्रेश श्रीवास केदारनाथ श्रीवास रामस्वरूप श्रीवास संतोष श्रीवास नरेंद्र श्रीवास मोहन श्रीवास आशीष श्रीवास दीपक श्रीवास वेदव्यास लक्ष्मीकांत रवि शिव श्रीवास राम अवतार सहित श्री राजू श्रीवास राजकुमार श्रीवास गोरेलाल श्रीवास बलदाऊ श्रीवास जी बबलू श्रीवास राजेंद्र श्रीवास रमेश श्रीवास जवाहर श्रीवास रवि श्रीवास आदि श्रीवास समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे, कोनी नगर के भी सैकड़ो गणमान्य नागरिक जिसमें से श्री व्यास नारायण पांडे सुरेंद्र पांडे नंदकुमार गुप्ता रामचरण गढ़वाल पुन्नी पटेल मूलचंद पटेल भोलाराम पटेल बलराम श्रीवास अशोक श्रीवास विजय यादव मनोज श्रीवास शुभ श्रीवास आदित्य श्रीवास ऐश्वर्य श्रीवास चित्रकांत श्रीवास सूर्यकांत श्रीवास रोशन श्रीवास बालमुकुंद श्रीवास आदि हजारों लोग उपस्थित थेll