श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन ने बुजुर्गों के साथ केक काटकर मनाया फाउंडेशन का जन्मदिन, वरिष्ठ लोगों का किया सम्मान

बिलासपुर. श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन का एक वर्ष होने के उपरांत कल्याणकुंज वृद्धाआश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर फाउंडेशन का जन्मदिन मनाया गया साथ ही कुछ वरिष्ठ लोगों का सम्मान भी किया गया व  नए सदस्यों की नियुक्ति की गई। श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन का एक वर्ष होने के कारण फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ल  ने कल्याणकुंज वृद्धाआश्रम में फाउंडेशन का जन्मदिन मनाया ओर उनका कहना है यैसा करने से बुजुर्ग लोगो का मन भी अच्छा लगता है और वो खुश हो जाते है  पिछले एक  साल से लगातार फाउंडेशन काम कर रहा है हर सोशल एक्टिविटी करता आया है उनका कहना है कि आगे टीम बना के ओर बेहतर काम किया जाएगा ।जब वो आये थे अकेले थे और उनके अच्छे व्यवहार के कारण लोग उनसे जुड़ते चले गए ओर वो सादगी के लिए पहचाने जाते है तभी लोग उनसे इतना  प्यार करते है । निशुल्क फाउंडेशन की क्लास भी उनकी  चल रही है जिमसें बहुत लोगो ने  फायदा लिया  ओर पढ़ रहे है फाउंडेशन के टीचर शतुघन चौधरी  लगे है पढ़ाने में साथ मे चंद्रा ट्यूटोरियल के  धनेश्वसर चंद्रा  का भी साथ है । ओर इस एक साल में 500 पेड़ का भी संकल्प उन्होंने पूरा किया है और आगे हेल्थ व नारिसक्ति टीम ओर छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर कैसे किया जाए को लेकर काम करेंगे ।

आज के प्रोगाम में कुछ वरिष्ठ लोगो का सम्मान भी किया गया जिसने मुख्य रूप से महादेव हॉस्पिटल के डायरेक्टर आशुतोष तिवारी   डॉक्टर ओम मखीजा  डॉक्टर शिखा सिंह   डॉक्टर रमेश वैष्णव   महामाया आईटीआई कर डायरेक्टर शतुघन साहू  श्याम कंजानि  कमलेश गुप्ता  धनेश्वसर चंद्रा  शतुघन चौधरी  प्रशांत चकर्तावर्ती  उपकार राय   प्रणीत सलूजा   यातायात डीएसपी रोहित बघेल  अमित श्रीवास्तव नईदुनिया स्थानिक संपादक सुनील गुप्ता  इमरान शेख  (दैनिक प्रजासक्ति)  जियाउल्ला खान  एडिटर  डेली न्यूज टाइम्स  प्रशांत सिंह  चंदन केसरी  सैय्यद रमीज पत्रकार ओर फाउंडेशन के नए सदस्यों की नियुक्ति की गयी ।

नाम इस प्रकार है आमना राजगीर  राशनी वर्मा शतुघन चौधरी धनेश्वसर चंद्रा जयंती बरेठ लिकेश्वर रजक अमित श्रीवास्तव  समृद्धि मौर्य स्नेहा सिंह  मंशा सिंह प्रीति सूर्यवंशी रंजना यादव मोनिया लझेकार डाली सूर्यवंशी ममता चक्रेश शशिकला सूर्यवंशी हिरेन्द साहू  अंजू मांडले आकांशा सोनी  वंदना सोनी अभिषेक यादव लता सिदार  अंकित उरांवन राशनी वर्मा जया साहू टिकेश्वर साव रेशमा धिड़के चन्द्र कांता राजगीर नंदनी नेताम राघव साहू    सब आगे फाउंडेशन को आगे ले जाने में अपना अपना योगदान देगे। फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला  ने कहा हर वर्ग हर समाज का प्यार उनको मिल रहा है आने वाले दिनों में लाखों लोग फाउंडेशन के साथ जुड़ के काम करेंगे ओर वह उनकी टीम लगातार फ्री क्लास लगवा रही है । ताकि बच्चे सभी अच्छे पोस्ट में नजर आए एक आत्मनिर्भर बनाने का सपना है उनका आभार व्यक्त फाउंडेशन के टीचर शतुघन चौधरी  द्वारा की गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!