April 1, 2022
श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन ने अमावस्या के दिन तिफरा काली मंदिर में फल बांटे
बिलासपुर. शुक्रवार अमावस्या के दिन तिफरा काली मंदिर परिसर में श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा याचकों को फल का वितरण किया गयाl फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला का कहना है कि सभी इसी तरह कुछ ना कुछ करे तो इन याचकों के आखों में थोड़ा खुशियां लाया जा सकता है, क्योंकि ऊपर वाले ने यदि आप लोगो को इस लायक बनाया है तो आप भी सेवा जरूर करे।
आप लोग भी फाउंडेशन के साथ जुड़ के काम कर सकते है lफाउंडेशन लागातार सोशल एक्टिविटी करता रहता हैl
आज के एक्टिविटी में फाउंडेशन के संस्थापक गौरव शुक्ला और उनकी टीम शैलजा बाजपेयी नितिन बाजपेयी श्रीया बाजपेयी श्रेयस बाजपेयी अमितकान्त शुक्ला पार्थ नीरजा शुक्ला मौजूद थे।