November 21, 2024

SS Rajamouli की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

नई दिल्ली. निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) आखिरकार रिलीज हो गई है. ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ते हुए यह फिल्म पहले ही दिन पहले ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. भारत और दुनिया भर में भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े ओपनर देकर एसएस राजामौली खुद के साथ कॉम्पिटीशन कर रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘आरआरआर’ ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में दूसरे दिन (RRR Box Office Collection day 2) भी इतिहास रच दिया है.

पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा

पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जादू गजब कर रहा है. जूनियर एनटीआर (Jr NTR), राम चरण (Ram Charan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर इस फिल्म ने दूसरे दिन भी ऐसा कलेक्शन किया है कि सुनने वालों को यकीन नहीं हो रहा. फिल्म ने 2 दिनों में दुनिया भर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अपने शुरुआती दिन में 228.50 करोड़ का कलेक्शन दर्ज करने के बाद, ‘आरआरआर’ ने दूसरे दिन एक और शतक लगाई और 108.50 करोड़ की कुल कमाई कर डाली. इसलिए अब फिल्म ने 2 दिन में कुल सकल 337 करोड़ की कमाई कर ली है.

बना रही है बड़े रिकॉर्ड

एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ पहले ही भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े रिकॉर्ड का दावा कर चुकी है. तो, शीर्ष स्थान का दावा करने के लिए जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर और आलिया भट्ट और अजय देवगन के कैमियो के साथ वाली ये फिल्म सबको पीछे छोड़ चुकी है. यहां भारतीय सिनेमा की टॉप 10 सबसे बड़े ओपनर्स (Box Office India) की नई लिस्ट दी गई है, जिसमें सभी भाषाएं शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IPL 2022 में एक-दूसरे खिलाफ खेलने उतरेंगे ये दो भाई
Next post Bigg Boss OTT की ये कंटेस्टेंट अब दिखाएगी अपना स्वैग
error: Content is protected !!