November 25, 2024

शहर में बढ़ते अपराध को लेकर SSP ने थाना प्रभारियों की ली बैठक

बिलासपुर. पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर ने आज बिलासागुड़ी में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारिओ व शहर के थाना प्रभारिओ क़ी मीटिंग लिया जिसमे शहर में आपराधिक घटनाओ क़ी समीक्षा क़ी गई। शहर के बार को समय पर बंद करने के लिए सभी अधिकारिओ को हिदायत दिया गया।शहर में visible policing पर एसएसपी  द्वारा विशेष जोर दिया गया. मेन चौक चौराहो पर पुलिस क़ी उपस्थिति सुनिश्चित करने संबंधी भी निर्देश दिए गए. इस संबंध में यातायात के स्टाफ को भी शामिल करते हुए पोलिसिंग में सक्रिय रहते हुए ड्यूटी करने पर जोर दिया गया.मीटिंग में यातायात के अधिकारी भी उपस्थित थे.वर्तमान में लगातार विडिओ वायरल होने के संबंध में सभी अधिकारिओ को तत्काल अद्यतन स्थिति स्पष्ट करने के लिए सभी को निर्देश दिया गया, तत्काल जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से जनहित में शेयर करने का निर्देश भी दिया गया.पेट्रोलिंग सतत बढ़ाने, pcr वाहन बढ़ाने तथा रात्रि गस्त के लिए भी कई विशेष बिंदुवार निर्देशित किया गया, जिसका सकारात्मक पॉजिटिव परिणाम भविष्य में निश्चित रूप से दृस्टिगोचर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रेलवे, मुख्यालय बिलासपुर मे 67वां रेल सप्ताह समारोह प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक पुरस्कार का आयोजन किया गया
Next post वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित
error: Content is protected !!