SSP जनदर्शन : 16 मामले आए सामने,जल्द निराकरण करने का दिया आश्वासन

बिलासपुर. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आम जनता की समस्याओं को एवं निराकरण हेतु जनदर्शन लगाये जाने के निर्देश के परिपालन में जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक अति पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, शहर आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू एवं अनुभाग के पुलिस अधिकारियों द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनदर्शन के माध्यम से जन सामान्य की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। आज दिनांक 28.12.2021 को  पारूल माधुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित जनदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनवाई के लिये कार्यालय में उपस्थित हुए 16 शिकायतकर्ताओं की शिकायते समक्ष में सुनी गई तथा शिकायतों का निराकरण किया गयाआवेदक विकास शर्मा निवासी कुदण्ड द्वारा ए टू जेड नामक संख्या में जमा की गई सुरक्षा निधि संस्था से कार्य छोड़ने पर वापस नहीं करने की शिकायत की गई है। थाना प्रभारी लाईनको आवेदक की शिकायत की जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्य करने निर्देशित कियाl

आवेदक गणेश बघेल एवं कमणी संपेल निवासी सुदुदण्ड के द्वारा ग्राम उनवन, धाना तात्पुर स्थित भूमि का एकरारनामा करने के बाद अग्रिम राशि प्राप्त कर जमीन की रजिस्ट्री नहीं की शिकायत की गई है। आवेदन कर आवश्यक वैधानिक कार्य करने हेतु प्रभारी तखतपुर को निर्देशित किया गया है।

आवेदक जालिम सिंह निवासी भारतीय नगर बिलासपुर के द्वारा अवैध रूप से कम की मांग करने तथा मारपीट की धमकी देने की शिकायत की गई है। इस संबंध में एक अन्य शिकायत दूसरे पक्ष के द्वारा भी दी गई थी। इनमें अतिपुलिस आईसी युको कहेतु निर्देशित किया गया है।

आवेदक भयक द मौजीराम निवासी मंगलौर, जिला हरिद्वार उत्तराखंड के द्वारा शिकायम की गई कि उसके व्यवसाय की रकम माल लेने के बाद भी किशनलाल गोलानी द्वारा नहीं देने एवं शूठा आश्वासन देने की शिकायत की गई है। थाना प्रभारी तारबाहर  को शिक कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

आवेदक श्रीमती गायत्री पुरी, महमंद के द्वारा बिल्डर जितेन्द्र राय आनंद के विरुद्ध बाड़ी की फेसिव सम्मे उखाड़ कर गाली गलीच करने की शिकायत पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

आवेदक आकाश यादव एवंदपाल के द्वारा प्रेम विवाह कर साथ रहने पर दीनानाथ यादव के द्वारा गुमशुदा की रिपोर्ट लिखकर परेशान करने की शिकायत की गई है। थाना प्रभारी सिविल लाइन को शिकायत पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

आवेदक कुमार साहू निवासी ग्राम मड़ई थाना सीपत के द्वारा ग्राम हिन्बीह निवासी अ साह के द्वारा की गई मारपीट की रिपोर्ट पर कार्यवाही नहीं करने की शिकायत की गई है। शिकायत के तथ्यों की जांच हेतु अतिपुलिसक ग्रामीण बिलासपुर को निर्देशित किया गया है।

राजेश आगयानी सिधी कालोनी जराभवा के द्वारा अजय ठाकुर यदुनंदन नगर विकास के द्वारा गालीगलौच कर जान से मारने की धमशीदेने की शिकायत की गई है। अजय ठाकुर के द्वारा आवेदिका के रिपोर्ट पर की गई कार्यको लेने हेतु पैसों का लालच देकर दबाव बनाया जा रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी सिरगिट्टी को में आवश्यक वैधानिक करने निर्देशित किया गया है।

आवेदक रामसनेही अग्रवाल निवासी ओम नगर जरहाभाठा के द्वारा उसके बनाये आवास में रहते हुये पुत्र एवं पुत्रवधु के द्वारा बेघर करने व परेशान करने की शिकायत की गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी सिविल लाईन, बिलासपुर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

आवेदक सुनील कुमार शिकारी के द्वारा उसकी बहन कुरंजीता को बिना बताये घर से चले जाने की शिकायत कर आशंका व्यक्त किया गया है। थाना प्रभारी सीपत को आवेदक के बताये  अनुसार कार्यवाही कर शीघ्र पतासाजी करने के निर्देश दिये गये

आवेदिका गंगा बाई साहू निवासी कोटा के द्वारा उसके पुत्र रतन साहू की मृत्यु पर हत्या की आशंका व्यक्त की गई है। इस संबंध में प्रभारी सहायता केन्द्र बेलगहना को गंभीरता से जांच कर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

आवेदक एस.एस.साबरिन के द्वारा विवेकानंद उद्यान में असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा होने व इससे जन सामान्य को असुविधा होने की शिकायत की गई है। थाना प्रभारी सिविल लाईन, बिलासपुर से संपर्क कर संध्या 4 से 8 बजे पेट्रोलिंग पार्टी भेज कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है

आवेदक परमेश्वर पाटले निवासी बोड़सरा, थाना बिल्हा के द्वारा ईंटा भट्ठा में काम करने लोगों को बंधक बनाने की शिकायत की गई है। थाना प्रभारी बिल्हा को आवेदक की शिकायत गये प्राप्त कर ईंटा भट्टा से संबंधित थाना प्रभारी से चर्चा कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।

आवेदिका शकुन्तला, निवासी बंगालीपारा, रतनपुर के द्वारा अब्दुल मुजीर एवं अन्य के द्वारा मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने की शिकायत की गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी सरकण्डा को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

आवेदक दिनेश मोरी के द्वारा तोरवा स्थित उसकी भूमि से ऐंगल पट्टी तथा लोहे की पोल चोरी करने की शिकायत की गई है। थाना प्रभारी तोरवा को शिकायत पर आवश्यक वैधानिक तत्काल करने हेतु निर्देशित किया गया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!