February 15, 2022
एसएसपी ने 4 थाना प्रभारियों के किए तबादले
बिलासपुर. एसएसपी पारुल माथुर ने 4 थाना प्रभारियों के तबादले किए है, निरीक्षक सुनील कुर्रे तारबाहर, उप निरीक्षक सागर पाठक साइबर से सिरगिट्टी,उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा सकरी से साइबर और फैजुल होदा शाह सिरगिट्टी से सकरी थाना प्रभारी बनाये गए है, एसएसपी ने आदेश जारी कर दिया है।