August 22, 2022
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के कर्मचारी अधिकारी आज से रहेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की जिला संयोजक डॉक्टर बी सोनी एवं महासचिव जीआर चंद्रा द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ के लघु वेतन कर्मचारी से लेकर प्रथम श्रेणी अधिकारी तक केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे । उक्त प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर द्वारा भी 22 अगस्त से नेहरू चौक बिलासपुर में धरना प्रदर्शन का पंडाल लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का शंखनाद किया जाएगा।हड़ताल के प्रभाव के कारण स्कूल, कार्यालय, रजिस्ट्री, कोषालय, राजस्व न्यायालय के अधिकारी कर्मचारी के साथ जिला सत्र एवं व्यवहार न्यायालय के चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी कर्मचारी हड़ताल में रहने के कारण तालाबंदी की स्थिति रहेगी।कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के 22 अगस्त की हड़ताल प्रदेश में अपनी मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय के साथ ही तहसील मुख्यालय में भी पंडाल लगाकर कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे।