फोटोबाजी के चक्कर मे धराशायी हुआ मंच, न कोई जिम्मेदार न किसी पर कोई कार्रवाई
लाठीकाण्ड के बाद अब स्टेज टूटने से फ्रेक्चर के दर्द से कराह रहे कांग्रेसजन, पूर्व अध्यक्ष और विधायक पति कर रहे इलाज
बिलासपुर. लाठीकांड के बाद अब कांग्रेसी स्टेज के धरासायी होने से मिले जख्म से कराह रहे।
मशाल यात्रा के बाद देवकीनन्दन चौक पर स्टेज ध्वस्त होने से घायल कांग्रेस नेता अभी तक उपचार करा रहे। बताया जाता है कि विधायक के पति का पैर फ्रैक्चर है तो वही पूर्व शहर अध्यक्ष ने असहनीय पीड़ा होने पर जांच कराई तो पता चला कि उनके सीने और पसली के 5 हड्डी में फ्रैक्चर है। लगा उन सभी को है जो उस दिन स्टेज पर चढ़े थे। सब अपना अपना इलाज भी करा रहे।
ताज्जुब की बात यह है कि इतने बड़े मामले में कोई जिम्मेदार नही किसी के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नही की गई। जबकि मंच पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश सहप्रभारी चन्दन यादव भी थे। इन सबके साथ प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मंच साझा करने वाले थे पर ये तो अच्छा हुआ कि दोनों गांधी चौक पर मशाल यात्रा को झंडी दिखाकर वही से राजधानी के लिए रवाना हो गए। चर्चा इस बात की है कि यदि लोक निर्माण विभाग या नगर निगम प्रशासन ने स्टेज बनवाई होती तो कई निबटा दिए जाते पर संगठन ने इसका जिम्मा अपने ही लोगो को दिया था इसलिए किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई।