1 मार्च उड़ान के लिए तुरंत टिकट बुंकिग शुरू की जाएं : संघर्ष समिति


बिलासपुर. अखण्ड धरना के 268वें दिन आज संघर्ष समिति के सदस्य धरने पर बैठे। धरने पर बैठे समिति के वक्ताओं ने कहा कि टिकट बुकिंग शुरू न होने के कारण 1 मार्च से उड़ानों के न होने की आशंका जताई जा रही है। जिससे हवाई सेवा उड़ानों में देरी हो सकती है। आज की सभा में बोलते हुये सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि हवाई सेवा प्रारंम्भ होने से 15 दिन पहले ही टिकट बुकिंग की शुरूआत हो जाती है किन्तु 1 मार्च को केवल 8 दिन बचा है अभी तक टिकट बुकिंग चालू नहीं किया गया है। इसीलिए आशंका है कि शायद 1 मार्च से उड़ान चालू न हो। चूंकि मंत्री हरदीप सिंह पुरी घोषणा कर चूके है कि हवाई सेवा 1 मार्च से चालू करने के लिए, इस लिए टिकट बुकिंग तुरंत खोला जाये जिससे हवाई सेवा जल्द से जल्द प्रारंम्भ हो सके।

सी एल मीना ने कहा कि नियत तिथि में हवाई सेवा प्रारंम्भ होने से जो हवाई सेवा में सफर करने वाले है उनकों गन्तव्य स्थान में पहुचने में आसानी होगी क्योंकि कोविंद -19 के कारण कई व्यक्ति ऐसे भी है जो रेल सेवा द्वारा 8-10 घंटे का सफर करने में असहज महसूस करते है और लम्बी दूरी का सफर करने से बचते है क्यों कि लम्बी दूरी में संक्रमण काल में यात्रा करने में लोगो में भय बना रहता है और इस कारण हवाई सेवा जल्द से जल्द प्रारम्भ किया जाये ताकि यात्रियों को कम समय में अधिक दूरी तय कर सके और लोगों में जो भय व्याप्त है वो दूर हो सके। आज के सभा में आगमन के क्रम से सर्व श्री बद्री यादव, शाबाश अली, संतोष पीपलवा, नरेश यादव, दिनेश निर्मलकर, नवीन वर्मा, समीर अहमद बलला, मनोज श्रीवास, कमल सिंह ठाकुर, राघवेन्द्र सिंह, कृष्ण मुरारी दुबे, किशोरी लाल गुप्ता, महेश दुबे, पप्पू पिल्ले, केशव गोरख, चित्रकांत श्रीवास, रघुराज सिंह, कमल तिवारी, निर्मल चन्द्रा हेरी डेनियल, भुवनेश्वर शर्मा, बबलू जार्ज, अनिल गुलहरे, देवेंन्द्र सिंह बाटू आदि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!