December 4, 2024

बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे, पति व ससुर पर जुर्म दर्ज

बिलासपुर. शादी के बाद ससुराल वालों ने गौना के दिन नव विवाहिता को घर ले आए और दूसरे दिन पति और ससुर ने दहेज में गाड़ी व दुकान के लिए मकान की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। मना करने पर आरोपित पति ने नव विवाहिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। सुसराल वालों ने नव विवाहिता को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपित पति व ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पाराघाट के रहने वाली सोनम वस्त्रकार (25) की शादी 28 अप्रैल 2021 को सकरी क्षेत्र के विध्यासर के रहने वाले चेतन वस्त्रकार पिता दशरत के साथ सामाजिक रितिरिवा से हुई थी। एक माह बाद चेतन के स्वजनों ने सोनम को गौना लेकर अपने साथ ले गए। उसके दूसरे दिन चेतन और दशरत ने शादी में कम दहेज देने और बाइक व किराना दुकान खोलने के लिए शहर में दुकान दिलवाने की बात करने लगे। चेतन अपने घर पर किराना दुकान संचालित करता है। इसलिए वह दुकान के लिए मकान दहेज में लेना चाहता था। धीरे-धीरे पति और ससुर ने मिलकर नव विवाहिता को परेशान करने लगे। विरोध करने पर चेतन अपनी पत्नी से मारपीट भी करता था। जिससे सोनम मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होने लगी। 13 जून 2021 को सोनम के स्वजन उसे लेने पहुंचे। तब चेतन और उसका पिता दशरथ ने भेजते समय कहा कि मयके से गाड़ी व दुकान मांग कर ही वापस आना, नहीं तो मत आना। 27 अप्रैल को चेतन और दशरथ पाराघाट पहुंच गए और सोनम को साथ ले गए। फिर से पति और सुसर ताना मारने लगे कि सगाई के समय सरकारी नौकरी के लिए पांच लाख स्र्पये देने की बात कही थी,जो अभी तक नहीं मिला है। जिसके कारण मेरी सरकारी नौकरी नहीं लग पाई। इस बीच ससुर दशरथ ने सोनम के सोने का मंगल सूत्र, अंगूठी, बाली को अपने पास रख लिया। रक्षा बंधन त्यौहार के दिन चेतन ने सोनम को उसके मयके पहुंचा दिया। फिर उसे लेने नहीं गए। इसके बाद सोनम के पिता ने उसे विध्यासर लेकर गए। उन्होंने चेतन और दशरथ को आवाज देकर दरवाजा खोलवाया। इसके बाद चेतन और दशरथ ने दरवाजा खोलकर अंदर नहीं बुलाया और दरवाजा से ही बाइक व दुकान के लिए मकान की मांग करते हुए सोनम और उसके पिता को वापस भगा दिया।  काउंसिलिंग के बाद भी रखने तैयार नहीं हुआlपीड़ित पक्ष ने सकरी थाना में शिकायत की। पुलिस ने चेतन और उसके स्वजनों को समझाईश दी। पीड़ित पक्ष को महिला थाना भेज दिया। वहां तीन माह तक काउंसिलिंग हुई। महिला पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्ष को समझाने की कोशिश की। दो काउंसिलिंग तक चेतन ने सोनम को साथ रखने की बात की। फिर आखिरी काउंसिलिंग में चेतन ने पत्नी को साथ रखने से इन्कार कर दिया। गुस्र्वार को पीड़िता ने सकरी थाना शिकायत की। पुलिस ने आरोपी पति और ससुर के खिलाफ जुमर््ा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गोंद उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण संपन्न
Next post कलेक्टर ने ग्रामीण को दी जमीन, पड़ोसी ने कर लिया कब्जा, पीड़ित ग्रामीण ने कलेक्टर से मामले की शिकायत की
error: Content is protected !!