सीपत तहसीलदार तुलसी राठौर के खिलाफ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय संघ ने सौंपा ज्ञापन


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. सीपत तहसीलदार तुलसी राठौर की कार्यप्रणाली को लेकर प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय संघ के द्वारा कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि सीपत तहसील में पदस्थ तुलसी राठौर द्वारा निर्धारित नियमों के विपरित कार्य एवं व्यवहार किया जा रहा है। उनके द्वारा खुलेआम सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है जिसके चलते शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया है कि बीते 4 सिंतबर को सीपत तहसील कार्यालय में तहसीलदार ने सीनियर कर्मचारी भरतलाल सूर्यवंशी को अपने चेम्बर में बुलाकर जमकर फटकर लगाई थी। परिणाम स्वरूप उसी रात्रि  ह्दयगति रूक जाने के कारण मौत हो गई थी। इस घटना के दौरान  सहायक ग्रेट-2 कर्मचारी बीपी मिश्रा भी उपस्थित थे। उन पर भी झूठी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कराया गया है। कार्यालय में नियमों के विपरित कार्य हेतु कम्प्युटर आपरेटर एवं एक वकील के माध्यम से कार्य कराने की जानकारी संघ हुई है, जिसका खुलासा विभागीय जांच से संभव होना बताया गया है। तहसील कार्यालय सीपत में चल रहे भर्राशाही और तहसीलदार के खिलाफ विभागीय जांच की मांग संघ द्वारा की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!