प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का दो दिन का 5 जिलों का दौरा कार्यक्रम


रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 22 सितंबर बुधवार को सुबह 10 बजे रायपुर से पथरिया जिला मुंगेली के लिये रवाना होंगे। सुबह 11.30 बजे पथरिया पहुंच कर स्व. व्यास महाराज जी की स्मृति में आयोजित भगवत कथा का श्रवण करेंगे। दोपहर 12 बजे तखतपुर, बिलासपुर पहुंचकर स्व. अशरफ बनक के निवास पर शोक संतप्त परिजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे रतनपुर पहुंचकर पूर्व सांसद स्व. गोन्दिल प्रसाद अनुरागी जी के शोकाकुल परिजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 3.30 बजे ग्राम कुदरी जिला पेंड्रा-गौरेला-मरवाही पहुंचकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पेण्ड्रा और शाम 5 बजे ग्राम लैंगा पहुंचकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पसान द्वारा बूथ कमेटी गठन प्रक्रिया में भाग लेंगे। रात्रि 8 बजे मनेन्द्रगढ़ विश्राम गृह पहुंचेगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 23 सितंबर गुरूवार को सुबह मनेन्द्रगढ़ से बैकुंठपुर के लिये रवाना होंगे। सुबह 11 बजे बैकुंठपुर पहुंचकर राजीव भवन में कार्यकर्ताओं एवं बूथ प्रभारियों की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे बैकुंठपुर से रायपुर के लिये रवाना होंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!