भारतीय मजदूर संघ द्वारा प्रदेश महामंत्री का जन्मदिन पौधरोपण व रक्तदान कर मनाया गया


रायपुर. शुक्रवार को भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री एवं प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के रायपुर ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इंजी. नरोत्तम धृतलहरे के जन्मदिवस पर समाजिकजनो एवं उनके समर्थकों ने बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही श्री धृतलहरे के समर्थकों द्वारा विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया है।


श्री धृतलहरे के जन्मदिवस पर ग्राम धनेली के शाला प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें उपसरपंच ग्राम धनेली (भट) मोहन चक्रधारी, शाला विकास समिति उपाध्यक्ष धनेली मनीष रात्रे, नेहरू कश्यप, सुनील यादव, लुकेश पटेल, दुर्गेश साहू, दीपक साहू आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही रेड क्रॉस ब्लड बैंक रायपुर में रक्तदान किया गया। जिसमे सतनाम जन कल्याण कोष संस्थापक बिलोक चंद खरे, रेनू जांगड़े, मनीष रात्रे, लुकेश पटेल, तुकेश हरबंश, रजत बांधे, उपाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण सूर्यप्रताप बंजारे, संगठन मंत्री नव रायपुर अजीत कोशले एवं विकास बंजारे ने रक्तदान किया।


इसी कड़ी में ग्राम मुरेठी में प्राथमिक शाला के बच्चो को खेल सामग्री जिसमे क्रिकेट किट, बॉलीबाल, फुटबॉल, रैकेट व नेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने युवाओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करे एवं वृक्षारोपण कर वातावरण को शुद्ध करने में योगदान दे।


इस दौरान ग्राम मुरेठी के सरपंच विजय डहरिया, संतोष नौरंगे, अशोक देवहरे, घनश्याम बंदे, दीपेश चेलक, गोबलु यादव, किरण बंदे, निर्मला भारद्वाज, साधना चेलक, सुमिता चतुर्वेदी, कु. तन्वी, रागिनी,गणमान्य नागरिकजन एवं छात्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!