March 7, 2021
राज्य शासन ने किया आवास योजना की सलाहकार समिति का गठन, महापौर यादव बने सदस्य
बिलासपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरुरतमंदो को पक्का मकान मिल पाये इस लिए राज्य शासन ने तीन सदस्यी सलाहकार समिति का गठन किया है। जिसमें बिलासपुर महापौर रामशरण यादव को सदस्य बनाया गया है। छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सबको 2 कमरों का पक्का मकान उपलब्ध कराने हेतु मंत्रि-परिषद के निर्णय अनुसार राज्य शहरी विकास अभिकरण द्बारा तैयार किये गए दिशा-निर्देश को अंतिम रुप प्रदान किये जाने हेतु सलाहकार समिति का गठन किया है। जिसमें रायपुर महापौर एजाज ढ़ेबर को सलाहकार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं बिलासपुर महापौर रामशरण यादव और धमतरी महापौर विजय देवांगन को सदस्य बनाया गया है।